कानपुर देहात में 1 जनवरी को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासनिक और राजनीतिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। उपमुख्यमंत्री का कार्यक्रम मैथा तहसील के रामजानकी महाविद्यालय परिसर में आयोजित होगा। सोमवार को राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला (सदर विधायक) और पूर्व सांसद अनिल शुक्ला ‘वारसी’ ने ग्राम असई बैरी में बनाए गए हेलीपैड का निरीक्षण किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी राजकुमार पांडेय भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान हेलीपैड की सुरक्षा व्यवस्था, हेलिकॉप्टर लैंडिंग की तकनीकी तैयारियां, यातायात प्रबंधन, पार्किंग व्यवस्था तथा कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने वाले मार्गों की समीक्षा की गई। राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि उपमुख्यमंत्री के आगमन और कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सुरक्षा, स्वच्छता, बिजली-पानी, बैरिकेडिंग और आपातकालीन व्यवस्थाओं को समय से दुरुस्त करने के निर्देश दिए। राज्यमंत्री ने बताया कि 1 जनवरी को रामजानकी महाविद्यालय, बैरी असई परिसर में “नया साल बुजुर्गों के साथ” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर मैथा मंडल के लगभग 10 हजार बुजुर्गों को कंबल वितरित किए जाएंगे और खिचड़ी भोज का भी आयोजन होगा। यह कार्यक्रम बुजुर्गों के सम्मान और उनके साथ नववर्ष मनाने की भावना को समर्पित है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। राज्यमंत्री ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं और प्रशासनिक टीम आयोजन को सफल बनाने में जुटी हुई है।
https://ift.tt/J6LXaE4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply