DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मेरठ पुलिस ने नए साल पर लोगों को दी शुभकामनाएं:112 कर्मियों ने घर-घर जाकर भरोसा जगाया, एसएसपी ने दिए थे निर्देश

मेरठ में नए साल की सुबह पुलिस ने आम लोगों के बीच विश्वास जगाने की एक अनूठी पहल की। 112 सेवा के पुलिसकर्मियों ने घर-घर जाकर लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और उन्हें पुलिस को मित्र समझने का संदेश दिया। यह पहल एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के निर्देश पर की गई। यह घटना सुबह करीब सात बजे नौचंदी थाना क्षेत्र के सेक्टर-2 शास्त्रीनगर में हुई। मकान संख्या 1090 निवासी मुकेश सिंघल अपनी दुकान का सामान सजा रहे थे, तभी 112 की स्कॉर्पियो गाड़ी और बाइक पर सवार पुलिसकर्मी उनकी दुकान पर पहुंचे। पुलिस को देखकर मुकेश सिंघल पहले तो घबरा गए। हालांकि, पुलिसकर्मियों ने मुस्कुराते हुए मुकेश सिंघल को नमस्कार किया और नए साल की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि यह पहल आम लोगों को यह संदेश देने के लिए की जा रही है कि पुलिस उनकी मित्र है, डर का कारण नहीं। पुलिसकर्मियों ने यह भी समझाया कि किसी भी परेशानी में 112 पर कॉल करने पर पुलिस लगभग 10 मिनट में मदद के लिए पहुंचने का प्रयास करेगी। पुलिसकर्मियों ने मुकेश सिंघल के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। यह देखकर पास ही मकान संख्या 719 में रहने वाले शिवकुमार भी बाहर आ गए। पुलिस ने उन्हें भी नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और उनके साथ भी फोटो खिंचवाई। इसके बाद 112 की टीम क्षेत्र के अन्य मकानों पर भी पहुंची। शुरुआत में पुलिस को देखकर लोगों में थोड़ी घबराहट दिखी, लेकिन पुलिस के इस मित्रवत व्यवहार ने माहौल को सकारात्मक बना दिया। यह पहल पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई। स्थानीय लोगों ने इस कदम के लिए मेरठ के एसएसपी डॉ. विपिन ताडा की सराहना की और कहा कि ऐसी पहल से पुलिस और आमजन के बीच भरोसा व सहयोग मजबूत होगा।


https://ift.tt/y1PEKeu

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *