समस्तीपुर के उजियारपुर प्रखंड मुख्यालय में भाकपा-माले ने अपने आमरण अनशन के पांचवें दिन भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान उजियारपुर अंचलाधिकारी (सीओ) सहित अन्य अधिकारियों का प्रतीकात्मक अर्थी जुलूस निकाला गया और उनका दाह संस्कार किया गया। अनशन पर बैठे माले के प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान, पप्पू यादव, अमरजीत पॉल, शिव प्रसाद गोपाल और मोहममद शमीम मंसूरी के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। भ्रष्ट अधिकारियों की अर्थी जुलूस निकाली, मुखाग्नि भी दी आमरण अनशन स्थल से अंचलाधिकारी उजियारपुर सहित अन्य भ्रष्ट अधिकारियों का अर्थी जुलूस निकाला गया। यह जुलूस संबंधित विभागों के सामने से होते हुए आरामील चौराहा पहुंचा, जहां अर्थी को मुखाग्नि देकर दहन किया गया। माले कार्यकर्ताओं ने एजीएम और गोदाम के ठेकेदार पर कार्रवाई, उजियारपुर थाना से जुड़ी मांगों पर त्वरित कार्रवाई, पीएचडी विभाग द्वारा फर्जी कार्यों से लाखों की निकासी की उच्चस्तरीय जांच, किसानों को सरकारी दर पर रासायनिक खाद की उपलब्धता, बिजली विभाग में अवैध वसूली पर रोक, तथा दाखिल-खारिज और पट्टीदारों के जमाबंदी अलग करने में हो रही उगाही पर रोक सहित दर्जनों मांगों को पूरा करने की मांग की। भाकपा माले के जिला स्थाई कमेटी सदस्य फूल बाबू सिंह ने बताया की प्रखंड मुख्यालय पर 30 सूत्री मांगों को लेकर 5 दिनों से आमरण अनशन किया जा रहा है लेकिन किसी भी पदाधिकारी का ईश्वर ध्यान नहीं है ।आज भ्रष्ट पदाधिकारी के खिलाफ भाकपा माले के द्वारा अर्थी जुलूस निकालकर उनका दाह संस्कार किया गया। उन्होंने बताया कि इसके बावजूद भी अगर अधिकारी ईश्वर ध्यान नहीं देते हैं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
https://ift.tt/ksX9E42
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply