जालौन के कोंच थाना क्षेत्र में बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान रमेश चंद्र निरंजन के रूप में हुई है। यह घटना कोंच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) परिसर स्थित फैमिली कॉलोनी में हुई। जानकारी के अनुसार, आरोपी रमेश चंद्र निरंजन बीते दिन बच्ची को ट्यूशन पढ़ाने उसके घर गया था। आरोप है कि इसी दौरान उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। बच्ची ने घर आकर अपने परिजनों को आपबीती बताई। इसके बाद परिजनों ने कोंच कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत, पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी शिक्षक रमेश चंद्र निरंजन को इंटर कॉलेज के पास से गिरफ्तार कर लिया। कोंच कोतवाली पुलिस ने बताया कि आरोपी शिक्षक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
https://ift.tt/iX9vegw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply