लखनऊ में एक युवक की हत्या कर दी गई। धारदार हथियार से उसके सिर और चेहरे को काटा गया। जहां लाश पड़ी मिली, उसी के पास युवक की चप्पलें पड़ी थीं। 29 दिसंबर की शाम युवक अपनी मां से यह कहकर निकला था कि थोड़ी में आकर खाना खाऊंगा। लेकिन, इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला। घरवालों ने आज (मंगलवार) सुबह युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। रिपोर्ट लिखवाने के कुछ ही देर बाद किसी ने थाने में सूचना दी कि मऊ नहर पुल से हुलासखेड़ा मार्ग पर एक शव पड़ा है। चेहरा बुरी तरह काटा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कराई। इसमें पता चला कि शव उसी युवक का है, जो एक दिन पहले लापता हुआ था। उसकी पहचान जेल रोड में रहने वाले अलमास सिद्दीकी (23) के रूप में हुई। पहले घटना की 3 तस्वीरें… पिता रवी मोहम्मद ने बताया- बेटे के पास बार-बार किसी का फोन आ रहा था। वह घर से यह कहकर जाने लगा कि थोड़ी देर में आ रहा हूं। इस पर उसकी मां ने कहा कि खाना खा लो, तब बाहर जाओ। तब बेटे ने पूछा कि क्या बना है? मां ने बताया कि दाल-रोटी बनी है। इस पर बेटे ने जवाब दिया कि ठीक है, लौटकर आऊंगा तब खाऊंगा। एक दिन बाद उसकी डेडबॉडी मिली। शव के पास चप्पलें और माचिस मिली
पुलिस को अलमास के शव के पास उसकी चप्पलें पड़ी मिलीं। कुछ दूर पर एक माचिस भी पड़ी थी। लेकिन, अलमास का मोबाइल फोन गायब है। मोबाइल सोमवार से ही स्विच ऑफ है। अलमास के ममेरे भाई अरशद ने बताया- रात से ही हम लोग उसे खोज रहे थे, लेकिन कुछ पता नहीं चला। आज दोपहर में सोशल मीडिया से पता चला कि अलमास की मौत हो चुकी है। दो बहन-दो भाई थे, ऑटो चलाता था अलमास
अलमास के एक भाई समीर और दो बहनें भी हैं। अलमास ऑटो चलाकर घर का खर्च चलाता था। एडीसीपी रल्ला पल्ली वसंथ कुमार ने बताया- आज सुबह मोहनलालगंज थाने में एक गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। इसके कुछ देर बाद थाने में एक शव मिलने की सूचना आई। इसके बाद पुलिस घटनास्थल कस्बा चौकी क्षेत्र पहुंची। जब उसकी शिनाख्त की गई, तो पता चला कि यह अलमास का शव है। कीचड़ वाली जगह पर शव मिला है। कीचड़ में पैरों के निशान भी बने हैं। कुछ देर में आ रहा हूं, कहकर घर से निकला था
अलमास के पिता रवी मोहम्मद ने मंगलवार सुबह मोहनलालगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसके अनुसार, अलमास सोमवार शाम करीब 7:30 बजे घर से यह कहकर निकला था कि खुजौली जा रहा हूं। थोड़ी देर में आऊंगा। उसके बाद वह नहीं लौटा। पुलिस के अनुसार, उसने घरवालों से कहा था कि दोस्तों के साथ घूमने जा रहा है। उसके जाने के करीब आधे घंटे बाद यानी 8 बजे के आसपास उसका मोबाइल फोन बंद हो गया था। घरवालों ने लगातार कई घंटे तक उसकी तलाश की। जब वह नहीं मिला, तो गुमशुदगी दर्ज कराई। अलमास के पिता रवी मोहम्मद ने बताया- बेटा शाम को बाल कटवाकर घर आया था। इसके बाद कपड़े बदलने तक 8-10 बार किसी का फोन आया। इसके बाद उसने मां से कहा कि थोड़ी देर में आ रहा हूं। उसके घर से निकलने के कुछ ही देर बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया। ———————— ये खबर भी पढ़िए… नोएडा में पत्नी की हत्या कर पति ने जान दी, 7 बार चाकू मारा, फिर उसी कमरे में फंदे पर लटका ग्रेटर नोएडा में रविवार को किराए के घर में पति ने पत्नी की हत्या कर खुद सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। बाद में गुस्से में पति ने धारदार हथियार से पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों को शक हुआ। सूचना पुलिस को दी गई। (पूरी खबर पढ़िए)
https://ift.tt/uNCP5eY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply