संभल के मेरठ-बदायूं हाईवे पर मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार तीन चचेरे-तहेरे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां एक युवक को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर किया गया है। यह घटना मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे गुन्नौर कस्बा क्षेत्र के रजिस्ट्री ऑफिस के सामने हुई। जुनावई थाना क्षेत्र के असदपुर गांव निवासी दिलीप (35) अपने चचेरे भाइयों गौरव और अर्जुन के साथ बाइक से गुन्नौर से घर लौट रहे थे। तभी मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से तीनों भाई सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन 108 एंबुलेंस नहीं आई। पुलिस ने अपनी सरकारी गाड़ी से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दिलीप की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। अन्य दो घायलों को परिजन इलाज के लिए कस्बे के एक निजी अस्पताल ले गए। थाना प्रभारी राजीव कुमार मलिक ने बताया कि सड़क हादसे में तीन युवक घायल हुए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे रेफर किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि परिजनों की ओर से फिलहाल कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस ने घटनास्थल से ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है।
https://ift.tt/VmhrYgM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply