DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें:केशव डीएम से बोले- रोटी न सेंको, SIR की डेट फिर बढ़ी, काशी-अयोध्या में पैर रखने की जगह नहीं, बिल्ली ने सांप को मारा

नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर SIR की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट को लेकर है। वहीं, दूसरी खबर प्रतापगढ़ से है। जहां भूख से एक शख्स की मौत हो गई… चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1. SIR की वोटर ड्राफ्ट लिस्ट की तारीख बढ़ी, अब 6 जनवरी को आएगी यूपी में SIR की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट अब 31 दिसंबर की बजाय 6 जनवरी, 2026 को प्रकाशित होगी। यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया- ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में दावे और आपत्तियां अब 6 जनवरी से 6 फरवरी तक ली जाएंगी। 6 जनवरी से 27 फरवरी तक नोटिस चरण, गणना प्रपत्रों पर दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ें 2. केशव प्रयागराज डीएम से बोले- सतुआ बाबा की रोटी मत सेंको, जाम लग रहा है डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने प्रयागराज डीएम की चुटकी ली। कहा- ये जो जाम लग रहा है, इसे देखो। सतुआ बाबा की रोटी के चक्कर में न पड़ो। यह सुनकर DM मनीष वर्मा और अफसर हंसने लगे। दरअसल, केशव सोमवार रात माघ मेले की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे। संगम नोज पर उन्होंने DM और मेला अधिकारी से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। पूरी खबर पढ़ें 3. काशी में 3Km बैरिकेडिंग, अयोध्या में पैर रखने की जगह नहीं, मथुरा के होटल फुल नए साल से पहले काशी, मथुरा और अयोध्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। हालात महाकुंभ जैसे हैं। अयोध्या में रामलला और काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए 2-2 किलोमीटर लंबी लाइनें लगी हैं। 3 किमी तक बैरिकेडिंग की गई है। वृंदावन की गलियों में पैर रखने की भी जगह नहीं है। बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने 5 जनवरी तक श्रद्धालुओं से न आने की अपील की है। पूरी खबर पढ़ें 4. संभल में कब्रिस्तान की पैमाइश, अफसर बोले- अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाएंगे संभल में जामा मस्जिद के बगल में बने कब्रिस्तान की पैमाइश पूरी हो गई। ढाई बीघा जमीन पर अवैध कब्जा मिला है। DM राजेंद्र पैंसिया ने बताया- 22 मकान और दुकानें चिह्नित की गई हैं। उन्हें नोटिस भेजा जाएगा। अगर उनके पास कोई दस्तावेज हैं तो वे पेश कर सकते हैं। तहसीलदार ने बताया- कब्रिस्तान के एक हिस्से पर अवैध कब्जा है। गलत पाए जाने पर बुलडोजर एक्शन होगा। पूरी खबर पढ़ें 5. यूपी मसूरी से ठंडा, नए साल पर बारिश होगी, 20 जिलों में धूप नहीं निकली यूपी में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। नए साल पर बारिश के आसार हैं। इससे गलन और बढ़ेगी। मंगलवार सुबह से ही गोरखपुर, प्रयागराज, बलिया, कानपुर समेत 37 शहर कोहरे की चपेट में हैं। 20 से ज्यादा जिलों में अब तक धूप नहीं निकली है। प्रदेश के 16 जिलों का तापमान शिमला (10°C) और मसूरी (8.9°C) से भी कम रहा। वहीं, सोमवार को कानपुर जिला सबसे ठंडा रहा था। पूरी खबर पढ़ें 6. महोबा में पिता की भूख से मौत, बेटी कंकाल जैसी हुई, नौकरों ने 5 साल तक बंधक बनाया महोबा में एक नौकर दंपती ने संपत्ति के लालच में रेलवे से रिटायर्ड सीनियर क्लर्क और उनकी दिव्यांग बेटी को 5 साल तक बंधक बनाकर रखा। आरोप है कि कैद, भूख, प्रताड़ना और इलाज के अभाव में बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं, 27 साल की बेटी एक अंधेरे कमरे में न्यूड हालत में मिली। वह किसी 80 साल की बुजुर्ग महिला जैसी दिख रही थी। उसकी सिर्फ सांसें चल रही थीं। पूरी खबर पढ़ें 7. बहराइच में बंदूक लेकर घूम रहा था शिकारी, रस्सी से बांधकर वनकर्मी उसके ऊपर बैठा बहराइच के कतर्नियाघाट में वन विभाग कर्मियों ने एक शिकारी का ही शिकार कर लिया। शिकारी बंदूक लेकर जानवरों का शिकार करने आया था। तभी उसे वन विभाग की टीम ने देख लिया। उन लोगों ने पकड़ने की कोशिश की, तो वह भागने लगा। इस पर टीम ने शिकारी को दौड़ा कर पकड़ लिया। उसने भागने की कोशिश की, तो टीम ने उसे जमीन पर गिरा दिया। पूरी खबर पढ़ें 8. मुंह में यूरिन करने की धमकी देने वाली दरोगा लाइनहाजिर, मेरठ में बोली थी- बेल्ट से पीटूंगी मेरठ में महिला दरोगा ने अपनी वर्दी की हनक दिखाते हुए कार में बैठे कपल से गाली-गलौज और मारपीट की। धमकी देते हुए कहा, “पुलिस की वर्दी पहन के खड़ी हूं, दरोगा हूं मैं, मुंह में यूरिन कर दूंगी। गाड़ी नहीं हटाई तो बेल्ट से पीटूंगी।” मामले का वीडियो सामने आने के बाद SSP अलीगढ़ ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया। विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं। पूरी खबर पढ़ें 9. ‘रेस्टोरेंट में 6 मुस्लिम लड़के, 5 हिंदू लड़कियां थीं’, बरेली में पीटने वाला बोला- मैंने सही किया बरेली में मुस्लिम छात्रों को पीटने वाले बजरंग दल के पूर्व नेता ऋषभ ठाकुर ने वीडियो जारी कर सफाई दी है। उसने कहा- मैंने कुछ भी गलत नहीं किया, योगीजी को एक्शन लेना चाहिए। इसके अलावा, उसकी REEL भी सामने आई है। इसके बैकग्राउंड में पुलिस को धमकाने वाला गाना बज रहा है, ‘पुलिस का दिमाग खराब हो गया, जिन्होंने हमसे पंगा लिया, उनका पता नहीं लगा।’ पूरी खबर पढ़ें 10. मथुरा में न्यू ईयर पर सनी लियोनी का शो कैंसिल, 2 लाख तक टिकट था मथुरा में साधु-संतों के विरोध के बाद न्यू ईयर पर होने वाला एक्ट्रेस सनी लियोनी का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया गया। इसे लेकर संत समाज ने कड़ी नाराजगी जताई थी। संतों का कहना था कि ब्रज भूमि में इस तरह के कार्यक्रम धार्मिक परंपराओं के खिलाफ हैं। फूहड़ता और अश्लीलता परोसने वाले कार्यक्रम स्वीकार नहीं किए जा सकते। इससे श्रद्धालुओं की आस्था को चोट पहुंचेगी। पूरी खबर पढ़ें 11. प्रयागराज में होटल मालिक का किडनैप, गुंडों ने 2 घंटे चलती कार में पीटा प्रयागराज में होटल मालिक और उनके कर्मचारी को बदमाशों ने किडनैप कर लिया। 2 घंटे तक शहर की सड़कों पर घुमाते रहे। चलती कार में दोनों की जमकर पिटाई की। 18 Km के दायरे में ये खेल चलता रहा।रात 2.45 बजे किडनैप करने के बाद सुबह 5 बजे बदमाशों ने दोनों को स्टेशन के पास छोड़ दिया। घटना 24 दिसंबर की रात की है। 25 दिसंबर की सुबह पुलिस को शिकायत मिली। पूरी खबर पढ़ें 12. बाबा मुंह पर सिगरेट का धुआं फूंकता, बागपत में दावा- बीमारियां ठीक होती है बागपत के बड़ौत में सिगरेट वाला बाबा चर्चा में है। वह सिगरेट का कस लेकर मुंह पर धुआं छोड़कर इलाज करने का दावा करता है। 100 रुपए की पर्ची बनती है। इमरजेंसी में दिखाना हो तो 300 रुपए लगता है।दावा किया जाता है कि यहां न दवा पिलाई जाती है न तो पूजा होती है। बस बाबा मंत्र पढ़कर सिगरेट से इलाज करते हैं। यहां रोजाना करीब 100 लोग इलाज कराने आ रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें 13. गर्लफ्रेंड को VIDEO कॉल कर छात्र ने फांसी लगाई, कानपुर में घरवाले बोले- लड़की धमकाती थी कानपुर में 23 साल के छात्र ने गर्लफ्रेंड को वीडियो कॉल कर फांसी लगा ली। वह असम के डिब्रूगढ़ में सेना की तैयारी कर रहा था। 27 दिसंबर की शाम वह फंदे पर लटका मिला था। सोमवार देर रात शव कानपुर लाया गया। आज सुबह उसका अंतिम संस्कार हुआ। दीपू यादव कानपुर के महाराजपुर में बंबुरिहा गांव का रहने वाला था। एक हफ्ते पहले 23 दिसंबर को गांव से असम गया था। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है… 14. प्रतापगढ़ में बिल्ली ने सांप को पटक-पटककर मार डाला, मुंह में दबाकर भाग गई प्रतापगढ़ में एक बिल्ली ने सांप पर हमला कर उसे मार डाला। सांप नाली से निकलकर बिल की तरफ जा रहा था। तभी सामने के घर से एक बिल्ली बाहर निकली। अचानक सांप ने पहले बिल्ली पर हमला कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच भिड़ंत हो गई। करीब 10 मिनट तक बिल्ली और सांप आपस में लड़ते रहे। आखिर में बिल्ली ने अपनी फुर्ती और तेज हमलों से सांप को मार गिराया। कल कैसा रहेगा मौसम… 15. ‘साल के आखिरी दिन ठंड परेशान करेगी’ 31 दिसंबर यानी साल 2025 के आखिरी दिन कड़ाके की ठंड पड़ेगी। मौसम विभाग ने लखनऊ, बाराबंकी समेत कई जिलों में कोल्ड डे की चेतावनी जारी की। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात…


https://ift.tt/SbAiqnN

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *