जौनपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप), काशी प्रांत का 65वां प्रांत अधिवेशन 29 से 31 दिसंबर के बीच वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आयोजित किया जा रहा है। अस्थायी रूप से बनाए गए ‘रानी अब्बक्का नगर’ में यह अधिवेशन जारी है। अधिवेशन के दूसरे दिन एक शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज से शुरू होकर टी.डी. कॉलेज तक लगभग 4 किलोमीटर लंबी थी। नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरी इस यात्रा का जौनपुर के नागरिकों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा और जयघोष के साथ स्वागत किया। शोभायात्रा के दौरान पूरा नगर “भारत माता की जय” और “कश्मीर से कन्याकुमारी, भारत माता एक हमारी” जैसे नारों से गूंज उठा। इसमें “अलग भाषा-अलग वेश, फिर भी अपना एक देश” की भावना स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई, जो राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बनी। यह यात्रा कोतवाली चौराहा, किला रोड, कीर्तिकुंज, ओलंदगंज और जेसिस चौराहा जैसे प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। अधिवेशन के दूसरे दिन “परिसर का बदलता स्वरूप एवं हमारी भूमिका” विषय पर एक भाषण सत्र आयोजित किया गया। इसमें अभाविप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान ने मार्गदर्शक वक्तव्य दिया। इस विषय पर कार्यकर्ताओं और छात्र नेताओं के बीच समानांतर सत्रों में भी गहन विचार-विमर्श हुआ। प्रांतीय अधिवेशन 29 दिसंबर को शुरू हुआ था, जिसमें प्रांत के 18 सांगठनिक जिलों से लगभग 850 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। पहले दिन संगठन ध्वज का ध्वजारोहण, सामूहिक वंदे मातरम्, प्रांत मंत्री प्रतिवेदन की प्रस्तुति, भाषण सत्र और नवीन प्रांत अध्यक्ष तथा प्रांत मंत्री के निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हुई। इस दौरान चार प्रमुख प्रस्ताव भी प्रतिनिधि सत्र में सुझावों के लिए प्रस्तुत किए गए। इनमें ‘केंद्रीय एवं राज्य विश्वविद्यालयों में रिक्त सीटें एवं विलंबित प्रवेश प्रक्रिया चिंतनीय’, ‘वंदे मातरम् के 150 वर्ष: राष्ट्र चेतना का अमर घोष’, ‘स्क्रीन टाइम से ग्रीन टाइम की ओर: संतुलित जीवन की पहल’ और ‘सीमांत से सशक्तिकरण तक: सोनभद्र के उज्ज्वल भविष्य की परिकल्पना’ शामिल हैं। इन प्रस्तावों को प्राप्त सुझावों को समाहित कर अगले दिन विधिवत पारित किया जाएगा। शोभायात्रा के समापन के बाद टी.डी. कॉलेज ग्राउंड में एक खुला अधिवेशन आयोजित किया गया। देखें शोभायात्रा की तस्वीरें…
https://ift.tt/l3ypzut
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply