DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

जिला क्रीड़ा अधिकारी की जांच कराने की मांग:सांसद की अध्यक्षता में हुई दिशा बैठक, सड़क-बिजली के भी मुद्दे उठे

फर्रुखाबाद कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को सांसद मुकेश राजपूत की अध्यक्षता में दिशा (जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति) की बैठक हुई। इस बैठक में सड़क और बिजली से संबंधित समस्याओं पर प्रमुखता से चर्चा की गई। साथ ही, हाल ही में स्टेडियम में हुए हंगामे के मद्देनजर जिला क्रीड़ा अधिकारी की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, अमृतपुर विधायक सुशील कुमार शाक्य, भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर, कायमगंज विधायक डॉ. सुरभि और विधान परिषद सदस्य प्रांशु दत्त द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सांसद मुकेश राजपूत ने इटावा-बरेली मार्ग पर नालों का स्तर ठीक करने और टूटी रेलिंग की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मनरेगा योजना के तहत सभी विधायकों से 19 तालाबों के गहरीकरण और गाद निकालने के कार्यों की सूची उपलब्ध कराने को भी कहा। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत कायमगंज विधायक के ऑनलाइन बिक्री संबंधी प्रश्न पर उपायुक्त स्वतः रोजगार ने बताया कि जनपद के कई समूह ऑनलाइन बिक्री कर रहे हैं। सांसद ने क्रिश्चियन इंटर कॉलेज और रखा स्कूल जैसी जगहों पर खाली पड़ी जमीन पर दुकानें बनवाकर स्वयं सहायता समूहों को आवंटित करने का सुझाव दिया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को लेकर सांसद द्वारा जानकारी मांगने पर अधिशासी अभियंता ने बताया कि प्रस्तावित 54 मार्गों में से केंद्र सरकार द्वारा 7 मार्ग चयनित किए गए हैं। कायमगंज विधायक ने कस्तूरबा गांधी स्कूल, रजलामई के लंबे समय से बंद पड़े हॉस्टल और स्कूल के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को अभी तक शिफ्ट न किए जाने का मुद्दा उठाया। भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर ने जरारी और भड़ौसा में विद्युत चोरी की सघन जांच न किए जाने पर चिंता व्यक्त की। बैठक के दौरान सांसद ने कहा मेला रामनगरिया में फायर ब्रिगेड की गाड़ी प्रत्येक समय मौजूद रहे। वहीं सांसद खेल.कूद स्पर्धा में सुनियोजित ढंग से क्रीड़ा अधिकारी जिसकी जॉच तीन सदस्यीय समिति द्वारा करायी जाए। अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने कहा नवाबगंज में डॉ0 जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट को पट्टे पर दी गयी जमीन का कार्यकाल समाप्त हो गया है। इसको वापस लेने की कार्यवाही की जाए। अध्यक्ष जिला पंचातय मोनिका यादव द्वारा कहा गया कि ग्राम पंचायत पखना सहित कई ग्रामों में विद्युतीकरण का कार्य अपूर्ण है, जिसको पूर्ण कराया जाए। आवारा गोवंश के लिए की जाए व्यवस्था सदस्य विधान परिषद प्रॉशू दत्त द्विवेदी द्वारा कहा गया कि शाम के समय गलियों में आवारा गौवंश घूमते रहते हैं। जिनके रहने की उचित व्यवस्था की जाए। राष्ट्रीय कृषि विभाग योजना के अन्तर्गत उपकृषि निदेशक द्वारा बताया गया। किसान कल्याण केन्द्र के रूप में विकसित किए जाने हेतु धनराशि प्राप्त हो गयी है। विकासखण्ड नवाबगंज एवं मोहम्मदाबाद में कार्य कराया जा रहा है। जो प्रगति पर है। स्वच्छ भारत मिशन.नगरीय के अन्तर्गत अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद द्वारा बताया गया ग्राम आमिलपुर स्थित डम्पिंग ग्राउन्ड पर कूड़े के निस्तारण हेतु मशीनरी अधिष्ठापन प्लांट संचालन हेतु टेण्डर शीघ्र ही खोला जायेगा। सांसद ने कहा शासन को पत्र लिखें कि जनपद में कूड़ा का निस्तारण तो है कलेक्शन की व्यवस्था नहीं है। गीला कचरा एकत्रित कर सीएनजी बनाने की मशीन लगायी जाए।


https://ift.tt/jhPSibg

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *