कैमूर जिला परिषद की सामान्य बैठक में क्षेत्र संख्या-2 (कुदरा) की सदस्य श्वेता गुप्ता ने जनहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। उन्होंने देवराढ कला खुर्द पंचायत के कर्मा ग्राम सहित पूरे क्षेत्र के भूमिहीन परिवारों को जमीन आवंटन का मुद्दा प्रमुखता से रखा। श्वेता गुप्ता ने राजस्व विभाग से जल्द सर्वे कराकर भूमिहीनों को आवासीय भूमि उपलब्ध कराने की मांग की। शिक्षा व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कई विद्यालयों में बाउंड्री वॉल और गेट की जर्जर स्थिति सुधारने तथा शिक्षकों की कमी दूर करने की मांग की। इसके अतिरिक्त, उन्होंने नल-जल योजना के ठप होने और बंद पड़े चापाकलों की शिकायत करते हुए कनीय अभियंता की कार्यशैली पर सवाल उठाए। जल निकासी सुनिश्चित करने की मांग की श्वेता गुप्ता ने लोक निर्माण विभाग (PWD) का ध्यान नेवरास, सकरी और कुदरा-चेनारी पथ पर भारी जलजमाव की समस्या की ओर आकर्षित किया। उन्होंने इन सड़कों पर तत्काल नाली निर्माण कराकर जल निकासी सुनिश्चित करने की मांग की। कटाव का मुद्दा भी उठाया गया बैठक में पचपोखरी पंचायत के हरदासपुर और चन्डुई में कुदरा नदी से हो रहे कटाव का मुद्दा भी उठाया गया। श्वेता गुप्ता ने बताया कि पूर्व में इस संबंध में पत्राचार के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी से स्वयं संज्ञान लेकर नदी कटाव रोकने के लिए त्वरित पहल करने का आग्रह किया। बैठक के दौरान इन सभी मांगों पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
https://ift.tt/XnDU8e1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply