कानपुर देहात के शिवराजपुर ब्लॉक अंतर्गत मानपुर गांव में मंगलवार सुबह एक कच्ची छत ढहने से हड़कंप मच गया। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में गृह स्वामी 40 वर्षीय सुशील कुमार, उनकी 8 वर्षीय बेटी जान्हवी, 5 वर्षीय माही, एक वर्षीय चांदनी और 60 वर्षीय मां कमला शामिल हैं। छत गिरने की तेज आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। सुशील कुमार को गंभीर हालत में चौबेपुर के प्रकाश नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। बच्चों और वृद्धा को भी चोटें आई हैं, हालांकि चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सुशील कुमार के परिवार में उनकी वृद्ध मां, एक अविवाहित भाई, पत्नी लक्ष्मी और तीन बेटियां हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। परिजनों ने बताया कि उनका मकान काफी पुराना और जर्जर था, जिसकी जानकारी उन्होंने पहले भी अधिकारियों को दी थी। इसी कारण सुशील कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान बनवाने के लिए आवेदन किया था। परिजनों का आरोप है कि ग्राम सचिव ने उन्हें पात्रता सूची में शामिल किया था, लेकिन बाद में सुपरवाइजर ने उन्हें अपात्र घोषित कर सूची से बाहर कर दिया। सुशील की पत्नी लक्ष्मी ने बताया कि उनके पास नाममात्र की जमीन है, जिससे छह सदस्यीय परिवार का गुजारा करना मुश्किल है। इस संबंध में ग्राम प्रधान सर्वेश कुमार ने बताया कि लक्ष्मी देवी पत्नी सुशील के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराया गया था। जांच के दौरान पात्रता मानकों पर खरा न उतरने के कारण उन्हें अपात्र घोषित किया गया। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय पर आवास योजना का लाभ मिल जाता, तो यह हादसा टाला जा सकता था।
https://ift.tt/LRncelx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply