चित्रकूट के घुरेटनपुर स्थित गल्ला मंडी परिसर में मंगलवार को एचसीएल फाउंडेशन ने किसान दिवस का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर रिटायर्ड शिक्षक व प्रगतिशील किसान नत्थूराम सिंह, घुरेटनपुर और बराछ के ग्राम प्रधान, चुन्नी देवी एफपीओ के डायरेक्टर ओंकार सिंह और एचसीएल फाउंडेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर धनेश श्रीवास्तव सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में एचसीएल फाउंडेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर धनेश श्रीवास्तव ने संस्था द्वारा संचालित समुदाय विकास कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सदर ब्लॉक के कई गांवों में किसानों की आय बढ़ाने और जीवन स्तर सुधारने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। धनेश श्रीवास्तव ने किसानों को कैमोमाइल और लेमन ग्रास जैसी औषधीय फसलों की खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिलाओं को समूहों से जुड़कर स्वरोजगार के माध्यम से अपनी आय बढ़ाने की सलाह दी और फाउंडेशन की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। प्रगतिशील किसान नत्थूराम सिंह ने प्राकृतिक खेती पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि रासायनिक खादों के अत्यधिक उपयोग से खेती कमजोर हो गई है और भविष्य में प्राकृतिक खेती अपनाना अनिवार्य हो जाएगा। उन्होंने किसानों को अभी से इसकी शुरुआत करने की सलाह दी। सिंह ने गौ-आधारित खेती अपनाने और जीवामृत व घन जीवामृत बनाने की विधि भी किसानों को विस्तार से समझाई। चुन्नी देवी एफपीओ के डायरेक्टर ओंकार सिंह ने किसानों को एचसीएल फाउंडेशन के प्रोजेक्ट्स से जुड़कर आय बढ़ाने का सुझाव दिया। उन्होंने लेमन ग्रास, कैमोमाइल, दलहनी फसलों और मोटे अनाजों की खेती को लाभकारी बताया। कृषि विभाग से आए श्रीकांत चौरसिया ने क्षेत्र की जलवायु के अनुरूप सावा, कोदो, काकुन, ज्वार और बाजरा जैसी फसलों की खेती करने की सलाह दी। इस अवसर पर एचसीएल फाउंडेशन के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर ध्रुव कुमार, सौरभ पांडे, वीरेंद्र कुमार, संजय सिंह, घुरेटनपुर प्रधान हीरालाल, बराछ प्रधान प्रतिनिधि, पूर्व प्रधान मुकुंदपुर राजू पटेल और सहकारी समिति के सचिव शैलेंद्र निरंजन भी उपस्थित रहे। आसपास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष किसान इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
https://ift.tt/yXDmvQB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply