बलिया जिला अस्पताल में जल्द ही 50 बेड का अत्याधुनिक क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) बनाया जाएगा। इस परियोजना पर 23 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत आएगी, जिसे सरकार ने हरी झंडी दे दी है। यह यूनिट गंभीर मरीजों को बेहतर जीवनरक्षक इलाज प्रदान करेगी। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, यह 50 बेड का सीसीयू वेंटिलेटर सपोर्ट, मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑक्सीजन सप्लाई, इमरजेंसी मेडिकेशन और प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसका उद्देश्य गंभीर और जीवनरक्षक इलाज के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना है। प्रस्तावित क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण पंचायती राज विभाग के माध्यम से कराया जाएगा। कुल 23 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत वाली इस परियोजना को 16 महीनों के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। सीएमएस डॉ. एसके यादव ने मंगलवार को एक साल के कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए यह जानकारी दी। इस सीसीयू के चालू होने से हार्ट, ब्रेन स्ट्रोक, दुर्घटना और अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को अब इलाज के लिए बाहर रेफर करने की आवश्यकता कम होगी। इससे जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को नई मजबूती मिलेगी और स्थानीय स्तर पर ही गंभीर बीमारियों का इलाज संभव हो पाएगा। डॉ. यादव ने यह भी बताया कि अस्पताल प्रशासन आईसीयू (ICU) को जल्द चालू करने की तैयारी में जुटा है। इसके अतिरिक्त, अस्पताल को सोलर पैनल से लैस किया जाएगा और जल्द ही पीक्यू यूनिट भी शुरू हो जाएगी।
https://ift.tt/a1nX4Mk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply