रामपुर जिला कारागार में बंद सपा नेता मोहम्मद आज़म खान और बेटे अब्दुल्ला से मंगलवार को उनके करीबी यूसुफ मलिक ने मुलाकात की। यह मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली। मुलाकात के बाद जेल से बाहर निकलकर यूसुफ मलिक ने जेल की व्यवस्थाओं और आज़म खान को मिल रही सुविधाओं को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। यूसुफ मलिक ने कहा कि मौजूदा सरकार में आज़म खान को किसी भी तरह की सहूलियत मिलने की उम्मीद नहीं की जा सकती। उन्होंने आरोप लगाया कि जेल में मूलभूत सुविधाओं तक में लापरवाही बरती जा रही है। मलिक के अनुसार, आज़म खान की तबीयत पहले से ठीक नहीं है और ठंड के मौसम में जेल की परिस्थितियां उनकी सेहत पर प्रतिकूल असर डाल रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार राजनीतिक दुर्भावना के चलते आज़म खान को परेशान कर रही है। मानवीय आधार पर भी उन्हें आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं। यूसुफ मलिक के बयान के बाद एक बार फिर आज़म खान की सेहत और जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर सियासी हलकों में चर्चा तेज हो गई है। उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आज़म खान वर्तमान में अपने बेटे अब्दुल्ला आज़म खान के दो पैन कार्ड मामलों में सजा काट रहे हैं। वहीं, यूसुफ मलिक के आरोपों पर जेल प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
https://ift.tt/qB2wfrj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply