पटना नगर निगम ने 1 अप्रैल से अब तक 63 करोड़ रुपए से अधिक की वसूली की है। वित्तीय वर्ष 2025–26 के अंतर्गत प्रॉपर्टी टैक्स और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में निगम ने सभी सर्किलों से यह वसूली की है, जो निगम के इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है। अजीमाबाद, बांकीपुर, कंकड़बाग, नूतन राजधानी, पाटलिपुत्र और पटना सिटी अंचल शामिल है। इस अवधि में ऑफलाइन माध्यम से लगभग 29.43 करोड़ और ऑनलाइन माध्यम से लगभग 33.88 करोड़ रुपए का टैक्स कलेक्शन दर्ज किया गया है। दिसंबर महीने में OTS से 5.92 करोड़ रुपए का राजस्व इसके अलावा, वित्तीय वर्ष 2025 के दौरान 9 दिसंबर 2025 से 29 दिसंबर 2025 की अवधि में प्रॉपर्टी टैक्स के लंबित बकाया के निपटारे के लिए लागू वन टाइम सेटलमेंट (OTS) योजना के अंतर्गत भी अच्छी सफलता हासिल हुई है। OTS योजना के माध्यम से 5.92 करोड़ रुपए से अधिक राजस्व संग्रह किया गया। इस योजना के अंतर्गत कुल 16,220 होल्डिंग्स से टैक्स भुगतान हासिल हुआ, जिनमें से 9,267 होल्डिंग्स की ओर से ऑनलाइन भुगतान किया गया। OTS स्कीम के तहत ₹31.89 करोड़ का संग्रह ऑफलाइन माध्यम से, जबकि ₹27.45 करोड़ का संग्रह ऑनलाइन माध्यम से किया गया। 1,04,847 होल्डिंग्स की ओर से ऑनलाइन भुगतान निगम के अनुसार प्रॉपर्टी टैक्स के अंतर्गत इस अवधि में कुल 1,77,503 होल्डिंग्स से टैक्स भुगतान हासिल हुआ, जिनमें से 1,04,847 होल्डिंग्स की ओर से ऑनलाइन भुगतान किया गया। पाटलिपुत्र, नूतन राजधानी और बांकीपुर सर्किलों में टैक्स कलेक्शन विशेष रूप से अच्छा रहा, जबकि अन्य सर्किलों में भी संतोषजनक वृद्धि दर्ज की गई है। पटना नगर निगम की ओर से आम लोगों से अपील की गई है कि वित्तीय वर्ष 2025 के बचे अवधि में भी समय पर प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान करें।
https://ift.tt/QbUhiAG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply