जालौन के कुठौंद थाना क्षेत्र में यमुना नदी किनारे रेत पर एक मजदूर का शव मिला है। मृतक की पहचान कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भेंड़ निवासी राजू (40) के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को जानकारी दी। मृतक राजू, रामकुमार का इकलौता पुत्र था। परिजनों ने बताया कि राजू मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था और अक्सर काम की तलाश में दूसरे राज्यों में भी जाता था। वह कई दिनों से मजदूरी की खोज में घर से बाहर था। सोमवार शाम शंकरपुर के पास यमुना नदी किनारे रेत पर उसका शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस द्वारा जानकारी दिए जाने पर पिता रामकुमार मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। परिजनों ने बताया कि राजू हाल ही में सत्संग के पंपलेट लगवाने के लिए घर से निकला था, जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पाया था। कुठौंद थाना प्रभारी अजय पाठक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मृतक के मानसिक रूप से कमजोर होने की बात सामने आई है। वह अक्सर कई दिनों तक बिना बताए घर से गायब रहता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, मौत के सही कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। प्रथम दृष्टया अत्यधिक ठंड के कारण मौत की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है। इस घटना से परिजनों में गहरा दुख है और गांव में भी शोक का माहौल है।
https://ift.tt/2GwTpfr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply