देवरिया में अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर में श्रीराम की मूर्ति स्थापना की दूसरी वर्षगांठ को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। 31 दिसंबर को यह अवसर भव्य रूप से मनाया जाएगा। जिलेभर में विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम और दीप प्रज्वलन का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों को सजाया जा रहा है। श्रद्धालु 31 दिसंबर को दीप जलाकर, पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन के साथ इस वर्षगांठ को मनाएंगे। इसी कड़ी में, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लार में श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में श्रीराम जी की मूर्ति स्थापना दिवस पर विशेष आयोजन होगा। 31 दिसंबर को यहां 5100 दीपों का प्रज्वलन कर भव्य दीपोत्सव मनाया जाएगा। अस्पताल परिसर में व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रही हैं, जिसमें साफ-सफाई और आकर्षक साज-सज्जा शामिल है। कार्यक्रम के लिए एक भव्य मंच बनाया जाएगा, जिस पर श्रीराम की आदमकद तस्वीर को सजाया जाएगा। प्रख्यात विद्वानों द्वारा विधिवत पूजन-अर्चन, सुंदरकांड का पाठ और अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। सीएचसी लार के चिकित्साधिकारी डॉ. बी.वी. सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी दीपोत्सव भव्य रूप में मनाया जाएगा। इस बार कार्यक्रम को और अधिक व्यापक तथा आकर्षक बनाने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि बीते वर्ष के आयोजन में क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। इस वर्ष भी आसपास के ग्रामीणों और श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान आतिशबाजी की भी व्यवस्था की गई है, जिससे उत्सव का माहौल बनेगा।
https://ift.tt/2DOmfU0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply