DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

हरदोई भाजपा कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक:मंत्री असीम अरुण बोले- संगठन की मजबूती कार्यकर्ताओं की सक्रियता व अनुशासन पर निर्भर

हरदोई में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जिला कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन की अध्यक्षता में हुई, जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण भी उपस्थित रहे। बैठक में संगठनात्मक मजबूती, आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा और केंद्र तथा प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने कहा कि संगठन की मजबूती कार्यकर्ताओं की सक्रियता और अनुशासन पर निर्भर करती है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वे सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए निरंतर संवाद और समन्वय बनाए रखें। मंत्री ने यह भी कहा कि जनसेवा ही भाजपा की पहचान है और इसके लिए जमीनी स्तर पर कार्य करना आवश्यक है। जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी के कार्यक्रमों को समयबद्ध, अनुशासित और प्रभावी ढंग से संपन्न कराना सभी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठन की रीढ़ बताया और कहा कि उनके परिश्रम तथा समर्पण से ही पार्टी जनसेवा के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ रही है। बैठक के दौरान, विभिन्न पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित समस्याएं, सुझाव और संगठनात्मक विषय प्रभारी मंत्री के समक्ष प्रस्तुत किए। मंत्री असीम अरुण ने इन पर गंभीरतापूर्वक विचार-विमर्श किया और यथासंभव समाधान का आश्वासन दिया। इस बैठक में कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। इनमें जिला उपाध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री, एसपी मौर्य, संदीप सिंह, प्रीतेश दीक्षित, संजय सिंह, विनोद राठौड़; महामंत्री अनुराग मिश्रा, ओम वर्मा, सत्येंद्र राजपूत; जिला मंत्री अविनाश पांडे, अजय शुक्ला, बागीश सिंह, मंगतराम अर्कवंशी; कोषाध्यक्ष डॉ. अनुज गुप्ता; मीडिया प्रभारी गांगेश पाठक; प्रचार मंत्री संदीप अवस्थी; कार्यालय मंत्री अतुल सिंह; आईटी प्रमुख सौरभ सिंह गौर; सोशल मीडिया संयोजक प्रद्युम्न आनंद मिश्रा; सह मीडिया प्रभारी सत्यम शुक्ला शामिल थे। इनके अतिरिक्त, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अलका गुप्ता और किसान मोर्चा अध्यक्ष विश्वराज सिंह भी मौजूद रहे। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।


https://ift.tt/XOid93P

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *