केंद्रीय संयुक्त सचिव शशांक मिश्रा ने मंगलवार को फिरोजाबाद का दौरा किया। उन्होंने जिलाधिकारी रमेश रंजन और मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य के साथ विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इसमें मनरेगा योजना के तहत रूपसपुर ग्राम में पुनर्जीवित की गई सिरसा नदी, नवनिर्मित अटल वन और मोहम्मदाबाद तालाब शामिल थे। सिरसा नदी के पुनरोद्धार के निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान ने नोडल अधिकारी को अवगत कराया कि यह कार्य स्थानीय ग्रामीणों के श्रम और प्रशासन के समन्वय से संभव हो सका है। नदी के पुनर्जीवित होने से क्षेत्र में भूगर्भ जल स्तर में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है। इससे भविष्य में पेयजल और सिंचाई की समस्याओं के समाधान की उम्मीद जगी है। संयुक्त सचिव शशांक मिश्रा ने नदी पुनरोद्धार कार्य की गुणवत्ता की सराहना की। उन्होंने इसे सामुदायिक सहभागिता और सरकारी योजनाओं के सटीक क्रियान्वयन का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। मिश्रा ने विश्वास व्यक्त किया कि “सिरसा नदी आने वाले समय में न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक होगी, बल्कि जनपद के सर्वांगीण विकास की एक नई गाथा भी लिखेगी।” इसके पश्चात् नोडल अधिकारी ने जिलाधिकारी के साथ ग्राम पंचायत मोहिनीपुर-दरिगापुर में नवनिर्मित अटल वन का निरीक्षण किया। लगभग 2.5 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित इस अटल वन में 4 हजार पौधे रोपित किए गए हैं। सामाजिक वानिकी के तहत यहां छायादार वृक्षों के साथ बड़ी संख्या में फलदार पौधे लगाए गए हैं। निरीक्षण के दौरान संयुक्त सचिव ने स्पष्ट कहा कि “केवल वृक्षारोपण ही नहीं, उनका संरक्षण भी उतना ही महत्वपूर्ण है।” दौरे के अंतिम चरण में संयुक्त सचिव ने तहसील टूंडला स्थित मोहम्मदाबाद तालाब का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह तालाब राजमार्ग के नजदीक होने के कारण पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। नोडल अधिकारी ने सुझाव दिया कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए नौकायन (बोटिंग) की सुविधा शुरू की जाए। उन्होंने तालाब तक जाने वाले संपर्क मार्ग को दुरुस्त कराने और अन्य आवश्यक पर्यटन सुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिए, ताकि यह स्थल भविष्य में जनपद का प्रमुख पर्यटन केंद्र बनकर उभर सके।
https://ift.tt/c19DRFC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply