माघ मेला–2026 को लेकर बुधवार को माघ मेला क्षेत्र में किन्नर अखाड़ा शिविर के लिए भूमि पूजन किया गया। श्रद्धा और विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गई। भूमि पूजन के बाद किन्नर समुदाय के लोगों ने गीत और नृत्य के साथ उत्सव मनाया। महाकुंभ के बाद अब माघ मेला में भी किन्नर अखाड़ा अपना शिविर लगाएगा। यह शिविर सेक्टर-6, संगम लोवर, ओल्ड जीटी रोड चौराहे के पास तैयार किया गया है। भूमि पूजन कार्यक्रम में किन्नर अखाड़ा प्रयागराज की महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरि (छोटी मां) सहित अखाड़े से जुड़े अन्य लोग मौजूद रहे। महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरि ने बताया कि शिविर में कथा, प्रवचन, पूजा-पाठ, हवन, भंडारा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किन्नर अखाड़ा के आचार्य और शिविर व्यवस्थापक अखाड़े के संरक्षक महंत दुर्गादास महाराज हैं, जिनकी देखरेख में शिविर की सभी व्यवस्थाएं की जाएंगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जनवरी के पहले सप्ताह में किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और महामंडलेश्वर ममता कुलकर्णी प्रयागराज पहुंचेंगी। गौरतलब है कि पिछले महाकुंभ में ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़ा में महामंडलेश्वर बनाया गया था, जिसके बाद यह अखाड़ा काफी चर्चा में रहा।
https://ift.tt/D9e8yEc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply