बांका जिला समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में एक उद्यमी संवाद-सह-उद्यमी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले में औद्योगिक वातावरण को सुदृढ़ करना और औद्योगिक विकास को गति देना था। कार्यशाला में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए उद्यमियों ने भाग लिया। उन्होंने प्रशासन के समक्ष अपनी समस्याओं और सुझावों को रखा, ताकि उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके। BIIPP की विस्तृत जानकारी उद्यमियों को दी कार्यशाला की शुरुआत जिला पदाधिकारी के निर्देश पर जिला उद्योग केंद्र, बांका के महाप्रबंधक प्रदीप कुमार ने की। उन्होंने बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज (BIIPP) की विस्तृत जानकारी उद्यमियों को दी। 1000 करोड़ रुपए के निवेश पर 25 एकड़ भूमि का प्रावधान प्रदीप कुमार ने बताया कि 100 करोड़ रुपए का निवेश कर 1000 लोगों को रोजगार देने वाले उद्यमी को उद्योग स्थापना के लिए 10 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं, 1000 करोड़ रुपए के निवेश पर 25 एकड़ भूमि का प्रावधान है। 10 एकड़ भूमि केवल एक रुपए की टोकन राशि पर उन्होंने यह भी बताया कि फॉर्च्यून 500 कंपनियों को मात्र 200 करोड़ रुपए के निवेश पर 10 एकड़ भूमि केवल एक रुपए की टोकन राशि पर दी जाएगी। बियाडा की भूमि पर स्थापित होने वाले अन्य उद्योगों को 50 प्रतिशत तक की छूट भी प्रदान की जाएगी। वित्तीय प्रोत्साहन के संबंध में उद्यमियों को तीन विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से वे किसी एक का चयन कर सकते हैं। पहले विकल्प में 40 करोड़ रुपए तक ब्याज अनुदान और 100 प्रतिशत SGST प्रतिपूर्ति का लाभ मिलेगा। 14 वर्षों तक नेट SGST लाभ दिया जाएगा दूसरे विकल्प के तहत स्वीकृत लागत का 300 प्रतिशत तक प्रोत्साहन और 14 वर्षों तक नेट SGST लाभ दिया जाएगा। तीसरे विकल्प के अंतर्गत, स्वीकृत परियोजना लागत का 30 प्रतिशत तक पूंजी अनुदान के रूप में वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान, जिले में संचालित चावल मिलों के स्वामियों ने बिजली आपूर्ति की समस्या को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने बताया कि बार-बार बिजली ट्रिप होने या लंबे समय तक बिजली बाधित रहने से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है। एक बेकरी उत्पादक ने भी बताया कि बिजली ट्रिप होते ही उनका तैयार माल खराब हो जाता है। हरसंभव समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया इस पर जिला पदाधिकारी ने बिजली विभाग के अधिकारियों को हरसंभव समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि अमरपुर में नया पावर ग्रिड निर्माणाधीन है, जो वर्ष 2026 तक पूर्ण हो जाएगा। इसके बाद जिले में बिजली से जुड़ी अधिकांश समस्याओं का समाधान हो जाएगा। उद्यमी संवाद आयोजन के लिए जिला पदाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी ने इस तरह के उद्यमी संवाद आयोजन के लिए जिला पदाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिले में पहली बार किसी जिला पदाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के लिए इस प्रकार का संवाद आयोजित किया है। उन्होंने आग्रह किया कि इस तरह के कार्यक्रम नियमित अंतराल पर आयोजित किए जाएं, जिससे उद्यमियों को निरंतर लाभ मिल सके। अंत में जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, बांका को निर्देश दिया कि उद्यमी संवाद-सह-उद्यमी कार्यशाला का आयोजन प्रत्येक माह किया जाए। इस कार्यक्रम में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अग्रणी जिला प्रबंधक सहित उद्योग विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
https://ift.tt/LRPgwhC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply