प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) के पैनल एडवोकेट के रूप में अधिवक्ता आर्या गौतम की नियुक्ति आधिकारिक रूप से घोषित कर दी गई है। नियुक्ति संबंधी पत्र 28 अक्टूबर को पीडीए के विधि अधिकारी द्वारा जारी किया गया, जिसमें मानीटरिंग कमेटी और उपाध्यक्ष के अनुमोदन के पश्चात अधिवक्ता आर्या गौतम को पैनल एडवोकेट के रूप में शामिल किए जाने की पुष्टि की गई है। पत्र में उल्लेख है कि अधिवक्ता आर्या गौतम पीडीए के मामलों में इलाहाबाद उच्च न्यायालय में विधिक पैरवी करेंगी और नियमानुसार निर्धारित फीस मानकों पर ही भुगतान किया जाएगा। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि नियुक्ति के पश्चात आवश्यक प्रक्रिया के लिए संबंधित अधिकारी को अनुपालन करने का निर्देश दिया जाए। वहीं, मंगलवार को जारी एक अलग विज्ञप्ति में अधिवक्ता आर्या गौतम की नियुक्ति पर बधाइयों का तांता लगा रहा। बताया गया कि आर्या गौतम पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत लीगल एडवाइजरी देने के साथ अब पीडीए के मुकदमों की वकालत का कार्य भी संभालेंगी। आर्या गौतम एक प्रतिष्ठित परिवार से आती हैं और वे वरिष्ठ अधिवक्ता विजय गौतम की पुत्री हैं, जिनका विधि क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान है। नियुक्ति की जानकारी मिलते ही इलाहाबाद उच्च न्यायालय से जुड़े कई नामचीन अधिवक्ताओं – विनोद कुमार मिश्रा, देवेश मिश्रा, श्याम शरण, माधव पांडेय, शुभम त्रिपाठी, अनुज मोर्य, दिव्यज्योति, ईशान राहुल, सौन्दर्य गिरि, प्रद्युम्न श्रीवास्तव, शिरीष कुमार, वैभव श्रीवास्तव, रिम्पल केस्तरानी, अम्बरीश चटर्जी सहित अन्य अधिवक्ताओं ने आर्या गौतम को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अनुसार, पैनल में सक्षम और अनुभवी अधिवक्ताओं का चयन न्यायिक लड़ाइयों में संस्थान को मज़बूती प्रदान करने के उद्देश्य से किया जाता है, ऐसे में आर्या गौतम का शामिल होना पीडीए के लिए भी महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
https://ift.tt/DrinlML
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply