संभल के कुढफतेहगढ़ थाना क्षेत्र के मुड़िया खेड़ा गांव निवासी 40 वर्षीय ईंट भट्ठा मजदूर राजेंद्र का शव पंजाब के पटियाला में एक होटल के बाहर मिला है। गुमशुदगी दर्ज होने के तीन दिन बाद शव बरामद हुआ। मंगलवार को पैतृक गांव में उसका अंतिम संस्कार किया गया। राजेंद्र अपनी पत्नी कन्यावती, तीन बेटियों उर्मिला (12), परी (6), राजकुमारी (4) और दो बेटों मानव (10) व ऋतिक (8) के साथ पंजाब के समाना में एक ईंट भट्ठे पर काम करता था। 25 दिसंबर की शाम वह अपने तीन साथियों के साथ एक परिचित के जन्मदिन कार्यक्रम में जा रहा था। रास्ते में बाइक का पेट्रोल खत्म होने पर राजेंद्र उतर गया, जबकि उसके साथी बाइक खींचकर आगे बढ़ गए। देर रात तक राजेंद्र घर नहीं लौटा तो परिजनों और उसके साले ने तलाश शुरू की। 26 दिसंबर को राजेंद्र की पत्नी कन्यावती ने उसके साथ गए साथियों से पूछताछ की, जिन्होंने बताया कि वह रास्ते में उतर गया था। कन्यावती ने बीते शनिवार को पंजाब के पाथना थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 28 दिसंबर, रविवार शाम को पटियाला में एक होटल के पास सड़क किनारे राजेंद्र का शव बरामद हुआ। सोमवार को परिजनों ने शव की शिनाख्त की। राजेंद्र के चेहरे पर चोट के निशान थे और उसके पैर कुचले हुए दिख रहे थे। शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। राजेंद्र के साले लटूरी ने बताया कि वे पिछले 5-6 साल से पंजाब के ईंट भट्ठे पर काम कर रहे हैं। पंजाब पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया है। उन्होंने कहा कि अंतिम संस्कार के बाद वे दोबारा पंजाब जाएंगे और आगे की कानूनी कार्रवाई करेंगे।
https://ift.tt/pxSXVkP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply