कासगंज जनपद के विकासखंड कासगंज में एटा जिले की नवनियुक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए आवासीय प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण उन्हें क्षेत्र में कार्य करने के तरीके सिखाने पर केंद्रित है। आज इसका पांचवां दिन है और यह कार्यक्रम 1 जनवरी तक चलेगा। मास्टर ट्रेनर अरविंद ने बताया कि एटा जिले के विभिन्न ब्लॉकों से कुल 42 नवनियुक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इस प्रशिक्षण में शामिल हुई हैं। उन्हें उनके मौलिक अधिकारों, बुनियादी जानकारी और आवश्यक कौशल विकास के बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा है। अरविंद अलीगढ़, मथुरा, कासगंज और आगरा में भी प्रशिक्षण देते हैं। प्रशिक्षण में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों के वजन की निगरानी, कुपोषित बच्चों की पहचान और देखभाल, तथा बच्चों के टीकाकरण व स्वास्थ्य जांच के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी जा रही है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि वे माता-पिता को इन महत्वपूर्ण सेवाओं के बारे में प्रभावी ढंग से समझा सकें। इसके अतिरिक्त, प्रशिक्षण में छोटे बच्चों को गतिविधियों के माध्यम से शिक्षित करने पर जोर दिया जा रहा है, जैसे कबूतर, हाथी और कुत्ते के चित्रों का उपयोग करके। गर्भवती महिलाओं के बच्चों पर ध्यान केंद्रित करते हुए, आंगनवाड़ी केंद्रों पर उन्हें शिक्षा और पोषाहार प्रदान करने तथा उनकी उचित निगरानी करने के तरीकों पर भी मार्गदर्शन दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में 4-4 लोगों के समूह (कुछ स्थानों पर 8-8 महिलाओं के समूह) बनाकर जानकारी दी जा रही है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रशिक्षित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने कार्यों को बेहतर ढंग से कर सकें, कुपोषित बच्चों का विशेष ध्यान रख सकें और समुदाय में स्वास्थ्य व पोषण सेवाओं को प्रभावी ढंग से लागू कर सकें।
https://ift.tt/4kDO8Tc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply