DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

एक फोन कॉल और भारत से भागे बांग्लादेश के राजदूत, क्या चाहते हैं मोहम्मद यूनुस?

भारत और बांग्लादेश के रिश्ते इस वक्त काफी तनावपूर्ण है और इसी बीच एक बड़ा घटनाक्रम भी हुआ। भारत में बांग्लादेश के हाई कमिश्नर रियाज हमीदुल्लाह अचानक रातोंरात दिल्ली छोड़कर ढाका लौट गए हैं। भारत बांग्लादेश रिश्तों के लिहाज से इसे बहुत अहम माना जा रहा है। बांग्लादेश के अखबार प्रथम आलोक के मुताबिक भारत के साथ रिश्तों में जो हालात बने हुए हैं, उसी को लेकर हाई कमिश्नर को तुरंत ढाका बुलाया गया। एक सूत्र के मुताबिक हाई कमिश्नर को एक अर्जेंट कॉल आया। उसके बाद वह उसी रात ढाका पहुंच गए। वहां उनसे भारत के साथ मौजूदा हालात पर बातचीत होनी।

इसे भी पढ़ें: नेपाल, मालदीव के नेताओं ने खालिदा जिया को ‘सच्ची मित्र’ बताया, गहरा दुख जताया

दरअसल दोनों देशों के बीच तनाव की शुरुआत 2024 में शेख हसीना की सत्ता से हटने के बाद हुई। इसके बाद एक के बाद एक ऐसी घटनाएं हुई जिनसे रिश्तों में खटास बढ़ती चली गई। मोहम्मद यूनुस के सत्ता संभालने के बाद पूरे बांग्लादेश में भारत विरोधी रुख दिखा। मोहम्मद यूनुस की सरकार ने कई ऐसे कदम उठाए जो भारत के खिलाफ थे और चीन पाकिस्तान को समर्थन देने वाले थे और इस बीच बांग्लादेश में कई कट्टरपंथी तत्वों ने भी भारत के खिलाफ बयानबाजी की। हाल ही में बांग्लादेश में उस्मान हादी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले को लेकर बांग्लादेश के कई संगठन ने भारत के खिलाफ नाराजगी जताई। 

इसे भी पढ़ें: Battle of Begums का चैप्टर क्लोज! एक हुईं दुनिया से रुखसत, एक सत्ता से दूर, 34 साल की लड़ाई में तिल-तिल तबाह होता रहा बांग्लादेश

भारत ने शुक्रवार को बांग्लादेश में हिंदू, ईसाई और बौद्ध सहित धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की बार-बार हो रही घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की और कहा कि वह पड़ोसी देश में स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा है। नई दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ जारी शत्रुता से भारत सरकार चिंतित है। 

इसे भी पढ़ें: मुसलमानों को ऐसी खतरनाक सजा दे रहा चीन! जानकर कांप जाएगी दुनिया

 जहाँ जायसवाल ने कहा कि भारत घटनाक्रम पर कड़ी नजर रख रहा है और हिंदू, ईसाई और बौद्ध सहित अल्पसंख्यकों के खिलाफ जारी शत्रुता पर गहरी चिंता व्यक्त की है। हम मयमनसिंह में हाल ही में एक हिंदू युवक की हत्या की निंदा करते हैं और उम्मीद करते हैं कि इस अपराध के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

 


https://ift.tt/E3yLtkc

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *