समस्तीपुर के 12 पत्थर मोहल्ला में मोहल्ला स्थित एक मकान के कमरे में मंगलवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली। मृतका की पहचान अंगारघाट थाना क्षेत्र के अंगारघाट गांव के रहने वाले शैलेश पासवान की पत्नी पूनम कुमारी के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पहुंची नगर पुलिस की टीम ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। महिला की मौत कैसे हुई है, ये अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। शरीर पर कहीं जख्म के भी निशान नहीं मिले हैं। तीन से चार साल से किराए के मकान में रहती थी महिला मृतका के पड़ोसियों ने बताया कि वो पिछले तीन से चार सालों से पत्थर मोहल्ला में किराए के मकान में रह रही थी। कभी-कभी उसका पति आता था। पति क्या करता है, इस बारे में किसी को जानकारी नहीं है। पड़ोसियों ने बताया कि दोपहर में महिला के बच्चों की रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग कमरे में पहुंचे तो देखा कि बेड पर महिला पड़ी हुई है। आवाज देने पर जब कोई रिस्पॉन्स नहीं आया तो उसके पास जाकर देखा गया तो पता चला कि महिला की मौत हो चुकी है। तत्काल पड़ोसियों ने घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी। पुलिस जब पहुंची तो महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारण होंगे स्पष्ट नगर थाना इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने कहा कि महिला की मौत का कारण क्या है, ये स्पष्ट नहीं हो पाया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। घर में एक बच्चा था। महिला के परिजन को घटना की सूचना दी गई है। अब तक की जांच में ये बात सामने आई है कि महिला का उसके पति के साथ अच्छा संबंध नहीं था। घर पर कई बार अनजान चेहरे भी आते-जाते थे। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
https://ift.tt/FwHXQu4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply