देवरिया तहसील परिसर में पिछले कई महीनों से आरओ (रिवर्स ऑस्मोसिस) पेयजल मशीन खराब पड़ी हुई है। जिससे तहसील में आने वाले अधिवक्ताओं, कर्मचारियों और फरियादियों को शुद्ध पेयजल के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तहसील परिसर के मुख्य मार्ग पर स्थित यह आरओ मशीन लंबे समय से बंद है। उल्लेखनीय है कि इसी तहसील में नियमित रूप से तहसील दिवस का आयोजन होता है, जिसमें जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहते हैं, बावजूद इसके खराब पेयजल व्यवस्था पर अब तक किसी का ध्यान नहीं गया। प्रतिदिन सैकड़ों फरियादी अपनी समस्याएं लेकर तहसील पहुंचते हैं। इसके अलावा अधिवक्ता, कर्मचारी और आम नागरिक भी पूरे दिन परिसर में रहते हैं। शुद्ध पेयजल की व्यवस्था न होने के कारण लोगों को बाहर से पानी खरीदना पड़ रहा है या दूर स्थित हैंडपंपों पर निर्भर रहना मजबूरी बन गया है। अधिवक्ताओं का कहना है कि लंबे समय तक तहसील में कार्य करने के दौरान साफ पानी न मिलने से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। वहीं, अपनी समस्याओं से जूझ रहे फरियादियों को पानी जैसी बुनियादी सुविधा के लिए भी भटकना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि आरओ मशीन की खराबी को लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन संबंधित विभाग या तहसील प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। तहसील दिवस के दौरान अधिकारियों की मौजूदगी में भी समस्या का समाधान न होना प्रशासनिक उदासीनता को दर्शाता है। संतोष कुमार ने मांग की है कि तहसील परिसर में खराब आरओ मशीन को शीघ्र ठीक कराया जाए या शुद्ध पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सामन्त मिश्र ने कहा कि तहसील जैसे महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालय में बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी नहीं होनी चाहिए। उपजिलाधिकारी एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा ने बताया कि उन्हें आरओ प्लांट के खराब होने की जानकारी नहीं थी। उन्होंने आश्वासन दिया कि मशीन को जल्द ही ठीक करा दिया जाएगा।
https://ift.tt/rvlNInV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply