समस्तीपुर में निर्माणाधीन औरंगाबाद-दरभंगा फोरलेन निर्माण स्थल पर पानी के एक टैंकर से कुचलकर दूसरे टैंकर के ड्राइवर की मौत हो गई। घटना कल्याणपुर साइट के पास की है। मृत ड्राइवर की पहचान जहानाबाद जिले के नसरतपुर गांव के विजय यादव का के बेटे 38 साल के रवि कुमार के रूप में की गई है। सहकर्मियों की सूचना पर कल्याणपुर थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। कंस्ट्रक्शन साइट पर 6 महीने से कर रहे थे काम घटना के संबंध में मृतक की पत्नी के भाई शत्रुघ्न कुमार ने बताया कि उनके बहनोई पिछले 6 महीना से फोरलेन निर्माण कंपनी में पानी टैंकर चलाने का काम करते थे। सुबह परिवार के लोगों को सूचना दी गई थी कि टैंकर से दबकर उनकी मौत हो गई। इसके बाद सभी लोगों कल्याणपुर पहुंचे। सहकर्मियों ने बताया कि रवि कुमार कंस्ट्रक्शन साइट पर खड़े थे। इसी दौरान दूसरा टैंकर पीछे बैक कर रहा था। इसी दौरान वे पानी के टैंकर की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हालांकि सहकर्मी की ओर से रवि कुमार को इलाज के लिए कल्याणपुर पीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार के लोगों को मामले की जानकारी दी गई। मृत ड्राइवर के दो बच्चे भी हैं। पुलिस पदाधिकारी ने क्या कहा? सदर डीएसपी-2 संजय कुमार ने बताया कि निर्माण अधीन कार्य में जुटे वहां के ही चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
https://ift.tt/VDyq65l
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply