जौनपुर में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने मंगलवार को निर्माणाधीन नवीन कारागार का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति और गुणवत्ता का गहनता से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने अवसंरचना मॉडल का अवलोकन किया। उन्होंने महिला बैरक, पुरुष बैरक और हाई सिक्योरिटी बैरक सहित विभिन्न निर्माण बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। साथ ही, प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता की भी जांच की। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में मानकों के अनुरूप उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का ही उपयोग सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसा न होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। डॉ. चंद्र ने कार्य को निर्धारित मानकों और समय-सीमा के भीतर पूरा करने पर भी जोर दिया। डॉ. चंद्र ने निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों से भी संवाद किया। न्होंने शीत ऋतु को देखते हुए उन्हें कंबल वितरित किए और उनके कठिन परिश्रम की सराहना की। जिलाधिकारी ने कहा कि उनके अथक प्रयासों से ही कार्य समय पर पूरा हो सकता है। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को श्रमिकों के हितों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त कंबल, अलाव, पेयजल और अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा, ताकि श्रमिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस अवसर पर एक्सईएन ने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि नवीन कारागार का निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान एक्सईएन और कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/3I7U1qC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply