सीतापुर के रामपुर कलां इलाके के पलिया में SIR कार्य के दौरान BLO के रूप में कार्यरत अनुदेशक उमेश गौतम की मौत के बाद राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल मच गई है। परिजनों का आरोप है कि अत्यधिक कार्य दबाव के चलते उन्होंने 25 दिसंबर को किराए के कमरे के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक के भाई ने SIR कार्य में बनाए जा रहे दबाव को इसका कारण बताया है। मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय एवं कांग्रेस सांसद राकेश राठौर गांव पहुंचे और दिवंगत अनुदेशक के शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की। इस दौरान नेताओं ने परिजनों को ढांढस बंधाया और इस कठिन समय में हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। मुलाकात के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मीडिया से बातचीत करते हुए चुनाव आयोग और सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजा देने तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान करने की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि SIR जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में लगे कर्मचारियों पर अनावश्यक और अत्यधिक दबाव बनाना अमानवीय है। उन्होंने आरोप लगाया कि समय सीमा और लक्ष्य के नाम पर कर्मचारियों की मानसिक स्थिति की अनदेखी की जा रही है, जिसका नतीजा इस तरह की दुखद घटनाओं के रूप में सामने आ रहा है। इस अवसर पर सांसद राकेश राठौर ने पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और यदि जांच में किसी अधिकारी या कर्मचारी की लापरवाही या दबाव की भूमिका सामने आती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन से अपील की कि भविष्य में SIR सहित अन्य सरकारी कार्यों में लगे कर्मचारियों से मानवीय दृष्टिकोण अपनाया जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। कांग्रेस पार्टी ने स्पष्ट किया कि वह इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष ममता वर्मा, सुनीता चौधरी, डॉ. ब्रजबिहारी,बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
https://ift.tt/vi4jy3h
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply