भागलपुर जिले के सुल्तानगंज नगर परिषद में सफाईकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार को सातवें दिन भी जारी रही। सफाईकर्मियों ने नगर परिषद सुल्तानगंज कार्यालय के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। हड़ताल के कारण नगर परिषद क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है, जिससे सभी वार्डों में कचरे का अंबार लग गया है और महामारी फैलने की आशंका बढ़ रही है। सफाईकर्मियों ने बताया कि उन्होंने हाल ही में अपनी मांगों को लेकर स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल से मुलाकात की थी। विधायक ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था, जिसके बाद उन्हें प्रशासन से ठोस पहल की उम्मीद थी। हालांकि, मंगलवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्णा भूषण कुमार के कार्यालय नहीं पहुंचने से सफाईकर्मियों का आक्रोश बढ़ गया। विधायक प्रतिनिधि ने सफाईकर्मियों से बातचीत की कोशिश की इस दौरान विधायक प्रतिनिधि इंजीनियर सुजीत कुमार और जदयू अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष महेश दास मौके पर पहुंचे। उन्होंने सफाईकर्मियों से बातचीत करने का प्रयास किया। बातचीत के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी कृष्णा भूषण कुमार से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। इससे नाराज सफाईकर्मियों ने प्रशासन पर उनकी समस्याओं की लगातार अनदेखी करने का आरोप लगाया। सफाईकर्मियों का 2 महीने का वेतन है बकाया सफाईकर्मियों की मुख्य मांगों में दो माह का बकाया वेतन, 18 माह का पीएफ भुगतान और नए संवेदक द्वारा आय से अधिक पीएफ काटे जाने पर रोक शामिल है। उनका कहना है कि जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं की जातीं, तब तक वे अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखेंगे। हड़ताल के दौरान दर्जनों सफाईकर्मी नगर परिषद परिसर में मौजूद रहकर प्रशासन के खिलाफ विरोध दर्ज कराते रहे। दूसरी ओर, नगरवासियों को गंदगी और बदबू के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब सभी की निगाहें प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की पहल पर टिकी हैं कि इस समस्या का समाधान कब तक होता है।
https://ift.tt/LWGmJ9M
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply