DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

इटावा UPUMS में वर्चुअल OPD और टेलीमेडिसिन सेवाओं का शुभारंभ:ग्रामीण मरीजों को घर बैठे मिलेंगी सेवा, स्वास्थ्य सेवाओं को आसान बनाना है लक्ष्य

इटावा में ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों में रहने वाले लोगों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सोमवार को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में वर्चुअल ओपीडी एवं टेलीमेडिसिन सेवाओं का शुभारंभ किया गया। यूपीयूएमएस एवं सूर्य देव लक्ष्मी मेमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में शुरू की गई इस सेवा के माध्यम से मरीजों को घर बैठे विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई गई। सोमवार को दिन में आयोजित वर्चुअल ओपीडी के दौरान हड्डी रोग, नेत्र रोग, गैस्ट्रोमेडिसिन, जनरल मेडिसिन, रेस्पिरेटरी सहित अन्य विभागों के मरीजों को टेलीमेडिसिन के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श दिया गया। इस पहल से जुड़े सभी मरीज उत्तर प्रदेश के विभिन्न ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों से थे, जिन्हें बिना सैफई आए विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह उपलब्ध हो सकी। वर्चुअल ओपीडी का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. अजय सिंह ने किया। उन्होंने स्वयं हड्डी रोग से संबंधित मरीजों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं, आवश्यक जांच की और उचित चिकित्सीय परामर्श दिया। इस वर्चुअल सेवा के माध्यम से साहिबाबाद लोनी गाजियाबाद, मौजमपुर शाहजहांपुर, सर्वा लखीमपुर सहित अन्य क्षेत्रों के मरीजों को वर्चुअल ओपीडी केंद्रों पर बुलाकर निःशुल्क चिकित्सा सलाह प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान जनरल मेडिसिन विभाग से डॉ. विजय वर्मा, नेत्र रोग विभाग से डॉ. हिमांशी, रेस्पिरेटरी विभाग से डॉ. आशीष, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित सिंह और प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. रमाकांत ने भी मरीजों को निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श दिया। वर्चुअल ओपीडी एवं टेलीमेडिसिन सेवाओं से मरीजों को समय, श्रम और आर्थिक खर्च से राहत मिली है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह अपने क्षेत्र में ही उपलब्ध होने से ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। यह पहल भविष्य में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुलभ, प्रभावी और जनहितकारी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही ।


https://ift.tt/DPmK5Vv

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *