जालौन में मंगलवार सुबह एक युवक का शव भगवान सिंह कुशवाहा के खेत के पास गड्ढे में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने शव की पहचान हरिनारायण उर्फ कल्लू पाल के रूप में की। सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गए। सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सोमवार रात हरिनारायण दो अन्य लोगों के साथ खेत के पास बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया और कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने मौके से एक आरोपी श्यामा चरण पाल को हिरासत में लिया है। पूछताछ में आरोपी ने शराब के नशे में कुल्हाड़ी मारने की बात स्वीकार की है। मृतक की पत्नी भारती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार शाम करीब सात बजे उन्होंने अपने पति से फोन पर बात की थी। पति ने बताया था कि वह खेत के पास पुलिया पर है और देर रात लौटेगा। इसके बाद वह घर नहीं लौटा और सुबह उसका शव मिलने की सूचना मिली। पत्नी भारती ने आरोप लगाया कि गांव के ही छोटेलाल पाल और श्यामा चरण पाल ने मिलकर उनके पति की हत्या की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी आनंद कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।
https://ift.tt/7VnXUiu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply