पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने रिजर्व पुलिस लाइन में आरटीसी प्रभारी की सेवानिवृत्ति पर उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी। इस अवसर पर एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधिकारियों और प्रशिक्षण ले रही महिला आरक्षियों ने उन्हें सम्मानित किया। रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में आरटीसी परिवार की ओर से यह गरिमामय विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ रिजर्व पुलिस लाइन में प्रशिक्षण ले रहे अंडर ट्रेनिंग आरक्षी, अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। समारोह की शुरुआत पारंपरिक स्वागत के साथ हुई। उपस्थित अधिकारियों और प्रशिक्षुओं ने आरटीसी प्रभारी के साथ अपने अनुभव साझा किए। वक्ताओं ने उनके मार्गदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में प्रशिक्षण की गुणवत्ता में सुधार हुआ और अनुशासन, समय पालन तथा कर्तव्यनिष्ठा पर विशेष जोर दिया गया। पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने अपने संबोधन में आरटीसी प्रभारी के कार्यकाल की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रभारी ने न केवल प्रशिक्षण व्यवस्था को मजबूत किया, बल्कि जवानों में टीम वर्क और मानवीय मूल्यों का भी संचार किया। एसपी ने ऐसे अधिकारियों को पुलिस विभाग की रीढ़ बताया, जिनके अनुभव से आने वाली पीढ़ी को दिशा मिलती है। इस अवसर पर आरटीसी परिवार की ओर से प्रभारी को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं। अंडर ट्रेनिंग आरक्षियों ने तालियों के साथ सम्मान व्यक्त किया और भावुक क्षणों के बीच उन्हें विदाई दी। समारोह सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
https://ift.tt/2HA0XDT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply