DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

नौकर-दंपती ने बुजुर्ग-उसकी बेटी को 5 साल बनाया बंधक:महोबा में घर पर कब्जा, रिटायर्ड रेलकर्मी की भूख से मौत, बेटी कंकाल जैसी हालत में मिली

यूपी के महोबा से झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। एक नौकर दंपती ने संपत्ति के लालच में रेलवे से रिटायर्ड सीनियर क्लर्क और उनकी दिव्यांग बेटी को 5 साल तक बंधक बनाकर रखा। आरोप है कि कैद, भूख, प्रताड़ना और इलाज के अभाव में बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं, 27 साल की बेटी एक अंधेरे कमरे में न्यूड हालत में मिली। वह किसी 80 साल की बुजुर्ग महिला जैसी दिख रही थी। पूरा शरीर हड्डियों के ढांचे में बदल चुका था। शरीर पर मांस का नामोनिशान नहीं था। उसकी सिर्फ सांसें चल रही थीं। सोमवार को नौकर दंपती ने रिटायर्ड कर्मी के भाई की जानकारी पड़ोसियों को दी और पत्नी-बच्चों के साथ फरार हो गया। परिजन जब मौके पर पहुंचे तो पिता-बेटी की हालत देखकर दंग रह गए। परिजनों का आरोप है कि नौकर ने मकान और बैंक बैलेंस के लालच में इस घटना को अंजाम दिया। उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। भाई ने पोस्टमॉर्टम के बाद रिटायर्ड कर्मी के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। बेटी की जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। रेलवे कर्मी और उनकी बेटी की फोटो देखिए… अब जानिए पूरी कहानी 2015 में ओम प्रकाश सिंह हुए रिटायर, पत्नी की मौत के बाद बदली जिंदगी
ओम प्रकाश सिंह राठौर की उम्र 70 साल थी। वे 2015 में रेलवे से रिटायर हुए थे। रिटायरमेंट से पहले वे राजस्थान में तैनात थे। 2016 में उनकी पत्नी की मौत हो गई। इसके बाद वे अपनी बेटी रश्मि (27) के साथ महोबा में हिंद टायर गली के एक मकान में रहने लगे। भाई अमर सिंह राठौर ने बताया- खाना बनाने और भतीजी रश्मि की देखभाल के लिए ओम प्रकाश ने राम प्रकाश कुशवाहा और उसकी पत्नी रामदेवी को नौकर के रूप में रखा था। अमर सिंह का आरोप है कि कुछ दिन तक सबकुछ ठीक था। लेकिन धीरे-धीरे राम प्रकाश ने पूरे घर पर कब्जा कर लिया। नौकर ने ओम प्रकाश और रश्मि को ग्राउंड फ्लोर के कमरों में बंद कर दिया गया। खुद फर्स्ट फ्लोर पर आराम से रहते थे। अमर सिंह ने कहा- जब कोई रिश्तेदार भाई से मिलने आता तो नौकर राम प्रकाश बहाना बना देता था। कभी कहता कि मालिक घर पर नहीं हैं, तो कभी कहता कि वह किसी से मिलना नहीं चाहते वह किसी से मिलना नहीं चाहते। हमें भी नौकर ने कभी मिलने नहीं दिया। इस तरह धीरे-धीरे रिश्तेदारों ने आना बंद कर दिया। दोनों नौकर, भाई और भतीजी को खाना सिर्फ जीने भर के लिए देते थे। ओम प्रकाश को पांच साल में सिर्फ एक बार अस्पताल ले जाया गया। मौत की खबर मिली तो उड़े होश
सोमवार को ओमप्रकाश की मौत की सूचना पड़ोसियों ने अमर सिंह के परिवार को दी। जब परिजन घर पहुंचे तो अंदर का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए। ओम प्रकाश का शव बेहद कमजोर और कुपोषित हालत में पड़ा था। रश्मि को एक अंधेरे कमरे में न्यूड और कंकाल जैसी हालत में पाया गया। संपत्ति और बैंक पैसों की लालच का आरोप
अमर सिंह का आरोप है कि यह पूरी हैवानियत संपत्ति और बैंक जमा पर कब्जा करने की नीयत से की गई। आरोपी दंपती ने इसी लालच में पिता और बेटी को सालों तक कैद रखा। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने ओमप्रकाश को मृत घोषित कर दिया, जबकि रश्मि का इलाज चल रहा है। अमर सिंह की पत्नी पुष्पा अब अपनी भतीजी रश्मि की देखभाल कर रही हैं। उन्होंने बताया- मेरे जेठ को नौकरों ने भूखा प्यासा रखा। उन्हें कैद में रखते थे। हम लोगों को मिलने भी नहीं दिया जाता था। दोनों नौकर-नौकरानी मकान पर ताला लगाकर दिनभर गायब रहते थे। हम लोगों ने जेठ के घर जाने और उनसे मिलने की बहुत कोशिश की, लेकिन नौकर और नौकरानी बहाना बनाते थे। कभी कहते कि बाहर हूं। मैं चरखारी में हूं और शाम को आना, सुबह आना। हम लोग कई बार गए और मिले बगैर ही वापस आ जाते थे। मेरे जेठ रेलवे में थे। उनके पास मकान और रुपए हैं। जेठानी की मौत हो चुकी है। भतीजी मानसिक दिव्यांग है, उसकी लाचारी का नौकरों ने फायदा उठाया। हम कानून से सख्त से कार्रवाई चाहते हैं। डॉक्टर बोले- बुजुर्ग को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था
जिला अस्पताल के डॉक्टर नवीन ने बताया- एक बुजुर्ग को यहां पर लाया गया था। जांच के बाद उनको मृत घोषित कर दिया गया है। परिजनों ने बताया है कि जहां पर ये रहते थे वहां जो इनकी सेवा करता था, उसने ही मार दिया है। 8–9 सालों से दोनों कर रहे थे देखभाल
सीओ हर्षिता गंगवार ने बताया- हिंद टायर वाली गली में एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि शव पुराना था। मृतक की बेटी गंभीर अवस्था में पाई गई। इस मामले में मृतक के यहां काम करने वाले नौकर और नौकरानी पर आरोप लगाए गए हैं। दोनों की भूमिका की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार, बीते 8–9 सालों से मृतक की देखभाल के लिए नौकर रखा गया था। नौकर की पत्नी के नाम पर रजिस्टर और बिलिंग कराई जाती थी। फिलहाल परिजनों की ओर से पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है, इसके बावजूद पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ जांच कर रही है। —————————————– ये खबर बी पढ़ेंः- गर्लफ्रेंड को VIDEO कॉल कर छात्र ने फांसी लगाई:कानपुर में घरवाले बोले- लड़की धमकाती थी…शादी करो नहीं तो जहर खाकर फंसा दूंगी कानपुर के 23 साल के छात्र ने गर्लफ्रेंड को वीडियो कॉल कर फांसी लगा ली। वह असम के डिब्रूगढ़ में सेना की तैयारी कर रहा था। 27 दिसंबर की शाम वह फंदे पर लटका मिला था। सोमवार देर रात शव कानपुर लाया गया। आज सुबह उसका अंतिम संस्कार हुआ। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/AP4HVwo

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *