चंदौली के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) आर. जगत साई ने मंगलवार को विकास भवन में स्वच्छता समिति और पंचायतीराज विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने व्यक्तिगत शौचालय के ऑनलाइन आवेदन, सामुदायिक शौचालय की क्रियाशीलता, आरआरसी, पंचायत उत्सव भवन निर्माण और डिजिटल लाइब्रेरी निर्माण की प्रगति का जायजा लिया। समीक्षा के दौरान योजनाओं में लापरवाही पाए जाने पर नियामताबाद, शहाबगंज, सदर और चकिया ब्लॉक के एडीओ पंचायत को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। सीडीओ ने बैठक में कहा कि ब्लॉक स्तर पर निर्माणाधीन परियोजनाओं और जन कल्याणकारी योजनाओं में बेहतर प्रगति सुनिश्चित करना आवश्यक है। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीडीओ ने सभी योजनाओं में 10 जनवरी तक शत-प्रतिशत जियो-टैगिंग सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने पशु आश्रम स्थलों और एनआरएलएम या पंचायती राज विभाग के अधीन मानदेय पर कार्यरत कर्मियों के वेतन का शत-प्रतिशत भुगतान करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि लापरवाही सामने आई तो संबंधित बीडीओ जिम्मेदार होंगे। सीडीओ ने बीडीओ और एडीओ पंचायत को ब्लॉक स्तर की योजनाओं में आपसी समन्वय बनाकर बेहतर निगरानी करने और प्रगति लाने का सुझाव दिया। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) नीरज सिन्हा को पंचायती राज विभाग से संबंधित योजनाओं और निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति सुनिश्चित करने के लिए साप्ताहिक बैठकें आयोजित कर समीक्षा करने और उच्चाधिकारियों को अवगत कराने का निर्देश दिया। बैठक में परियोजना अधिकारी बीबी, डीसी मनरेगा और जिला पंचायत राज अधिकारी भी उपस्थित थे।
https://ift.tt/sd8RbtA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply