बेतिया के साठी थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान पुलिसकर्मियों से हाथापाई का मामला सामने आया है। इस घटना का एक वीडियो मंगलवार को सामने आया, जिसमें कुछ लोग पुलिस से उलझते दिख रहे हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, साठी थाना में पदस्थापित दरोगा अमरजीत कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें चार नामजद आरोपियों के अलावा कुछ अज्ञात लोगों को भी अभियुक्त बनाया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सतवरिया निवासी राज किशोर साह के पुत्र लड्डू साह और हरिओम साह के रूप में हुई है। पेट्रोल पंप के पास वाहन जांच अभियान चला रही थी पुलिस बताया गया कि सोमवार शाम पुलिस सतवरिया पेट्रोल पंप के पास वाहन जांच अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक युवक लड्डू साह पुलिस की गाड़ी देखकर भागने का प्रयास करने लगा। भागने के क्रम में वह सड़क पर गिर पड़ा, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़कर पूछताछ शुरू की। पुलिस से उलझते हुए हाथापाई करने लगे इसी बीच लड्डू साह के कुछ सहयोगी वहां पहुंच गए और पुलिस से उलझते हुए हाथापाई करने लगे। आरोप है कि अभियुक्तों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की और चालान काटने में इस्तेमाल होने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस अचानक हुई घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया हालांकि, पुलिस ने संयम और तत्परता दिखाते हुए स्थिति पर काबू पा लिया। मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अन्य दो आरोपी फरार हो गए। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस पर हमला एक गंभीर अपराध है और ऐसे मामलों में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस कानून के दायरे में रहकर सख्त कार्रवाई करेगी। घटना के सामने आए वीडियो के आधार पर भी पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है।
https://ift.tt/O6kswav
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply