गाजीपुर के कासिमाबाद में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा ने एम.आर.डी. पब्लिक स्कूल, सेवठा सिंगेरा की मान्यता रद्द करने की मांग की है। संगठन ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि स्कूल में छोटे बच्चों से उर्दू भाषा की प्रार्थना कराई जा रही है। क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि तहसील क्षेत्र के एम.आर.डी. पब्लिक स्कूल सिंगेरा में बच्चों को उर्दू में प्रार्थना करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। इसी के संज्ञान में लेकर कासिमाबाद उपजिलाधिकारी लोकेश कुमार को पत्रक सौंपा गया है। सिंह ने प्रेस वार्ता में कहा कि इस स्कूल में पढ़ने वाले अधिकांश बच्चे हिंदू परिवारों से हैं और उनकी आयु बहुत कम है। संगठन का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन बच्चों के माध्यम से उनके विचारों में परिवर्तन करने का प्रयास कर रहा है। महासभा का कहना है कि शिक्षा के नाम पर किसी भी प्रकार की धार्मिक विचारधारा थोपना अनुचित है। राजकुमार सिंह ने यह भी बताया कि सीबीएसई बोर्ड के नियमों के अनुसार, विद्यालयों में किसी एक धर्म विशेष का प्रचार-प्रसार नहीं किया जा सकता। उन्होंने इसे जनपद का पहला मामला बताया, जहां इस प्रकार की गतिविधियां सामने आई हैं। संगठन ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल की मान्यता, फीस संरचना और अन्य गतिविधियों की निष्पक्ष जांच कराई जाए। दोषी पाए जाने पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, प्रमुख सचिव, जिलाधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी भेजी गई है। कासिमाबाद उपजिलाधिकारी लोकेश कुमार ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए विद्यालय के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह, हर्ष सिंह, मिथलेश सिंह, विशाल सिंह, शिवम सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
https://ift.tt/wC9uoX8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply