भागलपुर में मुजफ्फरपुर के युवक का एक बागीचा में फंदे से लटकी लाश मिली है। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर के रहने वाले 50 साल के शिवकुमार राम के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, शिवकुमार राम का काम के सिलसिले में नागालैंड आना जाना लगा रहता था। रविवार को वो घर से नागालैंड जाने की बात कहकर निकला था। एक दिन बाद भागलपुर के झंडापुर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव स्थित मोहम्मद जहांगीर के बगीचे में उसकी पेड़ से लटकी लाश मिली। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि खेत में काम करने गए किसानों ने आम के पेड़ से शव को लटकता हुआ देखा, जिसके बाद गांव के लोगों को इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए गए। मृतक ने हाफ पैंट और इनर पहन रखा है। प्रारंभिक जांच में मामला, आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। सोशल मीडिया के जरिए हुई मृतक की पहचान झंडापुर थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि एक अधेड़ व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ है। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मौजूदगी में शव को फंदे से नीचे उतारा गया। इसके बाद शव की तस्वीरें लेकर विभिन्न ग्रुपों में साझा की गईं। प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर निवासी के रूप में हुई है, जिसका नागालैंड आना-जाना रहता था। आशंका जताई जा रही है कि वह बिहपुर स्टेशन पर उतरा होगा। थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। एफएसएल टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर चुकी है। शव को 24 घंटे तक सुरक्षित रखा गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनके पहुंचने का पुलिस इंतजार कर रही है।
https://ift.tt/B6Raz3D
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply