बेगूसराय में एक हफ्ते पहले किडनैप मोबाइल दुकानदार की बूढ़ी गंडक नदी किनारे लाश मिली है। पानी में रहने की वजह से लाश फूल गई है। परिजन ने हत्या के बाद लाश को पानी में फेंके जाने का दावा किया है। लाश मिलने की जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल में जुट गई। मामला चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के बसही गांव के पास की है। मृतक की जहां लाश मिली है, वो जगह उसके घर से मात्र 25 किलोमीटर दूर है। मृतक की पहचान 23 साल के सुमित कुमार सिंह के रूप में हुई है। सुमित कुमार पन्हास का रहने वाला था, जो मुफस्सिल थाना चौक पर एक मोबाइल दुकान चलाता था। परिजन की ओर से पुलिस को दिए गए आवेदन के मुताबिक, सुमित को 23 दिसंबर की रात लोहिया नगर थाना क्षेत्र में पन्हास गांव के पास से किडनैप किया गया था। परिजन ने आवेदन में ये भी जानकारी दी थी कि सुमित 23 दिसंबर की रात करीब 10:40 बजे दुकान बंद कर घर के लिए निकला था, लेकिन वो देर रात तक घर नहीं पहुंचा था। कार सवार तीन बदमाशों ने किया था अपहरण सुमित के पिता मनोज कुमार सिंह के मुताबिक, घर से थोड़ी दूर पहले SH-55 पर उजले रंग के कार पर सवार बदमाशों ने उसे अगवा कर लिया था। लेकिन रात में परिजनों को कुछ पता नहीं चला, काफी खोजबीन के बाद अगले दिन थाना में आवेदन दिया गया। इसके बाद से सदर-वन डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी। सीसीटीवी फुटेज एवं स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि उजले रंग के टोयोटा कर पर सवार तीन बदमाशों ने मारपीट का सुमित को कार में बैठकर अपहरण कर लिया और मंझौल की ओर लेकर चले गए। टेक्निकल सर्विलांस में कोरिया चौक मिला था सुमित का लास्ट लोकेशन टेक्निकल सर्विलांस में सुमित के मोबाइल का लास्ट लोकेशन कोरिया चौक बताया गया था। उसी दिन से पुलिस एवं परिजन लगातार खोजबीन कर रहे थे। पुलिस जांच में कार ड्राइवर की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मुंगेरीगंज के रहने वाले छोटू सिंह के बेटे प्रकाश कुमार के रूप में हुई तो पुलिस ने 27 दिसंबर को प्रकाश कुमार को हिरासत में ले लिया। 27 को पूछताछ में हत्या की बात सामने आई, दो दिन बाद मिली लाश पूछताछ में उसने बताया था कि सुमित का अपहरण करके चेरिया बारियापुर थाना क्षेत्र के रामपुर घाट ले जाया गया और मारकर बूढ़ी गंडक नदी में फेंक दिया गया है। उसने घटना में दो अन्य के शामिल होने की बात कही, लेकिन कारण का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका। 27 दिसंबर को यह इनपुट मिलने के बाद पुलिस की टीम गंडक नदी में दोनों किनारे खोदाबंदपुर से लेकर नावकोठी तक तलाश कर रही थी। लेकिन कुछ पता नहीं चल रहा था। आज दोपहर में सूचना मिली कि बसही गांव के समीप बूढ़ी गंडक किनारे एक युवक की लाश पड़ी हुई है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो उसकी पहचान सुमित कुमार के रूप में की गई। फिलहाल हत्या कैसे हुई, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
https://ift.tt/BseNXQ8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply