लखनऊ में कैसरबाग स्थित पंचायत भवन पर विरोध प्रदर्शन और भूख हड़ताल । विभिन्न जनपदों के जिला पंचायत अध्यक्षों और सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर हंगामा और नारेबाजी किया। अधिकारियों पर अवैध वसूली और विकास के कार्य न करने के आरोप लगाए। ‘तानाशाही बंद करो ,अपर मुख्य अधिकारी हाय-हाय के नारे लगाए। ‘3 साल से नहीं मिला बजट’ प्रदर्शन कर रहे विजय बहादुर ने कहा कि हम लोग लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर परेशान है जिसके बाद आज हमें धरने पर बैठना पड़ा। 3 साल का बजट पड़ा हुआ है ना तो कोई टेंडर हो रहा है और ना विकास का काम। हम चाहते हैं कि सरकार इसका संज्ञान ले और अधूरे पड़े विकास के कामों को करवाये। जिला पंचायत का चुनाव आने वाला है दो महीना बचा है विकास का काम ठप हो रहा है हम लोगों को जनता के बीच में जवाब देना पड़ता है। ‘विधानसभा घेरने की चेतावनी’ पदर्शनकारियों ने कहा कि सड़कों के निर्माण का काम अधूरा पड़ा है, नाले खुले पड़े हैं जिसमें गए और भैंस गिर रही है । सरकार कहती है गाय हमारी माता है और वह नाले में गिर रही है जनता को हम क्या जवाब दें। हम लोग भूख हड़ताल पर बैठे हैं। अपनी मांगों के संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन देंगे फिर भी कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेश भर के सदस्य विधानसभा घेरेंगे। ‘जनता पूछ रही है विकास का काम’ प्रदर्शन कर रही अनीता रावत ने कहा कि 3 सालों से कोई बजट नहीं पास हो रहा है जिससे हम लोग परेशान हैं। जिला पंचायत सदस्यों को अधिकारी परेशान और गुमराह करते हैं जिससे विकास के काम में रोड़ा खड़ा हो रहा है। पंचायत भवन में हम लोगों के साथ बैठक हुई उसमें भी झूठ बोला गया। चुनाव आने वाला है कोई काम नहीं हुआ है जनता के प्रति हमारी जवाब दही बनती है इसलिए हम लोग आज यहां बैठकर संघर्ष कर रहे हैं। हम लोग काम करना चाह रहे हैं मगर अधिकारी काम नहीं होने दे रहे हैं जिससे परेशानियां बढ़ रही है।
https://ift.tt/jVfJz0L
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply