चंदौली के अलीनगर थानाक्षेत्र के सरने गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरने गांव की सोहानी कुमारी 20 दिसंबर से लापता है और पुलिस पीड़ित परिवार की मदद नहीं कर रही है। इसके चलते ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, प्रभु नारायण की बेटी सोहानी मिर्जापुर के कैलहट स्थित राम ललित महाविद्यालय में बीएससी की छात्रा है। वह 20 दिसंबर की सुबह कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी। परिवार ने आस-पास और रिश्तेदारों के यहां उसकी तलाश की, पर कोई जानकारी नहीं मिली। 21 दिसंबर को सोहानी ने फोन कर अपने परिवार को बताया कि गौसपुर की पार्वती कुमारी उर्फ पारो ने उसे कौशल विकास योजना के बारे में बात करने के लिए बुलाया था। सोहानी ने आरोप लगाया कि पार्वती ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर अपने साथ लखनऊ ले गई है, जहां उसका शोषण किया जा रहा है और उसकी जान को खतरा है। इस जानकारी के बाद सोहानी के परिवार ने पार्वती कुमारी उर्फ पारो के घर का पता लगाने की कोशिश की, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने अधिकारियों से जल्द से जल्द मामले की जांच कर सोहानी कुमारी की सकुशल वापसी सुनिश्चित करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी ज्ञापन सौंपा। इस दौरान शकुंतला देवी, प्रभुनारायण, सुषमा, गुलाब और मनोज सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
https://ift.tt/T3c6fXF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply