जहानाबाद के काको थाना क्षेत्र के टिकुलिया पर गांव से एक आठवी कक्षा का छात्र पिछले छह दिनों से लापता है। राजीव कुमार (15) 12 जून को घर से पढ़ने के लिए निकला था, लेकिन तब से वापस नहीं लौटा। परिवार को किसी अनहोनी की आशंका सता रही है। छात्र के पिता रविंदर यादव ने बताया कि राजीव कुमार आठवीं कक्षा में पढ़ता है। वह घर से पढ़ाई के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं आया। परिवार ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला। परिवार ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई इसके बाद, परिवार ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। रविंदर यादव ने बताया कि उन्होंने बेटे को खोजने के लिए सदर अस्पताल सहित कई जगहों पर तलाश की और रिश्तेदारों से भी संपर्क किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि घर में किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ था। लापता छात्र के पिता ने पुलिस से जल्द से जल्द बेटे का पता लगाने की गुहार लगाई है। जैसे-जैसे समय बीत रहा है, परिवार की चिंता बढ़ती जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और छात्र की तलाश जारी है।
https://ift.tt/QLIRvMe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply