जनक नंदनी को ब्याहने निकले रघुराई:प्रभु श्री राम की बारात देख कान्हा की नगरी इठलाई, 7 दर्जन से ज्यादा निकली भगवान राम की बारात में झांकी

भगवान श्री राम की भव्य बारात कान्हा की नगरी में निकली तो हर तरफ प्रभु श्री राम के जयकारे लगने लगे। मथुरा नगरी अयोध्या की तरह नजर आने लगी। वृंदावन दरवाजा स्थित वाटी वाली कुञ्ज से प्रभु राम चारों भाइयों के साथ भव्य बारात लेकर सिया को ब्याहने निकले तो नगर वासियों ने उनका पलक पांवड़े बिछाकर स्वागत किया। भरतपुर गेट पर सजाई गयी जनकपुरी जनक महल से कम नजर नहीं आयी। अवधपुरी में हुआ स्वागत श्री रामलीला सभा के तत्वावधान में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की बारात में 7 दर्जन कलात्मक झांकियों, अनेक बैण्ड बाजों की सुमधुर स्वर लहरियों के साथ बाटी वाली कुंज स्थित बृजधाम सेवा समिति के संयोजकत्व में जनमासे से श्री राम बारात के प्रस्थान से पहले प्रभु श्री राम सहित चारों भाइयों की आरती की गयी। बारात प्रस्थान कर चौक बाजार में स्व.किशन चन्द शर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में पं. मनोज शर्मा व पं. बादल शर्मा के संयोजकत्व में बनी अवधपुरी पहुंची । यहां से निकली बारात बारात का अवध पूरी पहुंचने पर भव्य स्वागत सत्कार किया गया। इसके बाद बारात स्वामी घाट, छत्ता बाजार, होली गेट होती हुयी कोतवाली रोड, भरतपुर गेट स्थित जनकपुरी पहुंची। वहा प्रभु राम व जानकी के विवाहोत्सव की लीला हुयी । श्री तिलकद्वार अग्रवाल धर्मशाला के संयोजकत्व में जनकपुरी समिति द्वारा मुनि वशिष्ठ, विश्वामित्र व राजा दशरथ का मिलनी कर स्वागत किया गया । तत्पश्चात् विवाह की लीला के अन्तर्गत माता जानकी जी ने प्रभु श्रीराम व प्रभु श्रीराम ने माता जानकी का वरमाला पहना कर वरण किया, तो उपस्थित जन समुदाय श्रीराम व माता जानकी की जय-जयकार करने लगा । झांकियों ने मोहा मन मथुरा में निकली प्रभु श्री राम की बारात में शामिल झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। भगवान बांके बिहारी,मेहंदीपुर बालाजी ,कैला माँ,चांदी की हटरी में विराजमान प्रभु ,मां दुर्गा,राम दरवार,हनुमान जी,शिव पार्वती,भगवान महाकाल की झांकी बेहद आकर्षक थी। बारात में काली के स्वरूप के साथ अपनी कला का प्रदर्शन करते चल रहे अखाड़े और भजनों पर नाचते गाते कलाकारों ने भी चार चांद लगा दिए। जगह जगह हुई पुष्प वर्षा राम बारात का मार्ग में अनेक स्थानों पर आरती व पुष्प वर्षा कर नगरवासियों द्वारा भव्य स्वागत सत्कार किया गया । राम बारात में राजा रामचन्द्र के जयघोषों से कृष्ण नगरी राम के रंग में रंगी नजर आयी। राम बारात की संचालन व्यवस्था में प्रशासन के सहयोग हेतु जुलूस मंत्री विनोद सर्राफ, अपने सहयोगी हिमांशु सूतिया ,सुनील सूतिया,शुभम बिजली, कन्हैया टाइप, मनीष गर्ग, कुशल जिंदल, रामगोपाल शर्मा, विवेक सूतिया, कृष्णगोपाल शर्मा, अमन कुमार,रोहित अग्रवाल आदि अनेक साथियों के साथ सक्रिय थे । यह रहे मौजूद राम बारात में मुख्य रूप से रविकांत गर्ग, गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, जयन्ती प्रसाद अग्रवाल, जुगल किशोर अग्रवाल, नन्द किशोर अग्रवाल, मूलचंद गर्ग, विजय सर्राफ किरोड़ी, प्रदीप सर्राफ पी0के0, शैलेश अग्रवाल सर्राफ, अजय मास्टर, पं. शशांक पाठक, संजय बिजली, नगेन्द्र मोहन मित्तल, अजय कान्त गर्ग, प्रेम सर्राफ, मदनमोहन श्रीवास्तव, चिंताहरण चतुर्वेदी, सोहनलाल शर्मा, प्रदीप गोस्वामी, अजय सर्राफ, अनूप टैंट, राजनारायण गौड़, विष्णु शर्मा, सुरेन्द्र खौना, शेलू हकीम, गौरव टैंट वाले, संजय किरोड़ी, योगेश आवा, हेमन्त अग्रवाल, महेश चन्द, रविप्रकाश साड़ी वाले, राजकुमार अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, दिनेश सदर, राजीव शर्मा, रामदास चतुर्वेदी, बॉबी हाथी, विजय बहादुर सिंह, अजय नमकीन, योगेश चतुर्वेदी, हेमंत अग्रवाल ,प्रवीन अग्रवाल,प्रदीप पप्पन,संजय किरोड़ी, गोपाला चतुर्वेदी,राजीव शर्मा ,नमन कुमार ,आदि उपस्थित थे ।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर