मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 30 दिसंबर 2025 को हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण (HPDA) के उपाध्यक्ष डॉ. नितिन गौड़ को लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने हापुड़ में इन्वेस्टर समिट के सफल आयोजन और उद्योगों की स्थापना के प्रयासों की सराहना करते हुए डॉ. गौड़ का उत्साहवर्धन किया। बैठक के दौरान, मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव ने HPDA की वित्तीय प्रगति पर विशेष रूप से बधाई दी। प्राधिकरण का लाभ वित्तीय वर्ष 2023-24 में 112 करोड़ रुपए था, जो 2024-25 में बढ़कर 435 करोड़ रुपए हो गया है। इसे प्राधिकरण की कुशल कार्यप्रणाली और पारदर्शी प्रशासन का प्रमाण बताया गया। डॉ. नितिन गौड़ ने मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि HPDA क्षेत्र में सुनियोजित शहरी विकास को गति देने के लिए जल्द ही हरिपुर आवासीय योजना शुरू की जाएगी। अब औद्योगिक क्षेत्र का होगा विकास दुर्बल आय वर्ग के लिए आवास योजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा हुई। डॉ. गौड़ ने जानकारी दी कि 26 दिसंबर 2025 को 956 आवासीय इकाइयों के लिए लकी ड्रा आयोजित किया गया, जिससे बड़ी संख्या में जरूरतमंद परिवारों को आवास का लाभ मिलेगा। बैठक में औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार, नए इंडस्ट्रियल एरिया के विकास और लैंड बैंक तैयार करने पर भी विस्तृत चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने इन विषयों पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और क्षेत्र में निवेश बढ़ाने तथा रोजगार के नए अवसर सृजित करने पर जोर दिया। इस मुलाकात को हापुड़-पिलखुवा क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
https://ift.tt/LdGbctX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply