कानपुर के छात्र ने गर्लफ्रेंड को वीडियो कॉल कर फांसी लगा ली। वह असम में सेना की तैयारी कर रहा था। सोमवार देर रात छात्र का शव कानपुर के महाराजपुर में बंबुरिहा गांव स्थित घर लाया गया। मंगलवार सुबह दीपू यादव (23) का अंतिम संस्कार किया गया। दीपू यादव का शव असम के डिब्रूगढ़ में 27 दिसंबर की शाम फंदे पर लटका मिला था। दीपू की बुआ ने कहा- बंबुरिहा के रहने वाले एक सेना के जवान की बेटी से दीपू का लव अफेयर हो गया था। इसी रिश्ते को लेकर दोनों परिवारों के बीच विवाद बढ़ गया था। हफ्तेभर पहले 23 दिसंबर को दीपू गांव से असम गया था। घर आया था तो बहुत परेशान दिख रहा था। पूछने पर कहा था- गांव की रहने वाली लड़की बहुत परेशान कर रही है। वह लड़की मुझसे कह रही थी कि शादी करो, नहीं तो मैं जहर खाकर जान दे दूंगी। तुम्हारे घर वालों को पुलिस केस में फंसवा दूंगी। बुआ ने कहा- लड़की के घरवालों को दीपू के प्रेम संबंध के बारे में पता चल गया था, वो लड़की से दूरी बनाने के लिए धमका रहे थे। इस कारण दीपू डर गया और सुसाइड कर लिया। 3 तस्वीरें देखिए- पिता बोले- 3 साल से लड़की से दोस्ती थी
दीपू के पिता राम सिंह यादव ने बताया- मेरा बेटा पढ़ाई में अच्छा और मिलनसार स्वभाव का था। करीब तीन साल पहले उसकी लड़की से दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए। हालांकि, हालात बिगड़ने लगे और दीपू तनाव में रहने लगा। अब परिजनों ने महाराजपुर थाने में शिकायती पत्र देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। मंगलवार सुबह दीपू की मौत के चौथे दिन उनका अंतिम संस्कार किया गया। इसमें हजारों की संख्या में ग्रामीण और युवक शामिल हुए। दीपू के मिलनसार स्वभाव और मददगार छवि के कारण गांव के लोग बड़ी तादाद में पहुंचे। शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। पिता किसान और बड़ा भाई सेना में है
बुआ ललिता देवी ने बताया- दीपू ने कानपुर के सरसौल से B.Sc की पढ़ाई की। इसके बाद करीब 10 महीने पहले डिब्रूगढ़ में सेना की तैयारी करने चला गया। वहीं प्राइवेट कोचिंग में भी पढ़ाता था। दीपू के परिवार में पिता राम सिंह यादव खेती करते हैं। माता मीरा यादव गृहणी हैं। बड़ा भाई अस्मित सेना में है। छोटी बहन रेशू पढ़ाई कर रही है। गांव में दीपू की मौत को लेकर गहरा शोक है। दोस्त को भी डिप्रेशन की वजह दीपू ने बताई थी
दीपू के दोस्त शुभम साहू ने बताया कि पिछले करीब 6 साल से दीपू से दोस्ती थी। पिछले सप्ताह ही वह गांव आया था। मैं दीपू को कानपुर रेलवे स्टेशन लेने गया था, तभी पता चला कि दीपू मानसिक रूप से परेशान है। मैंने तब दीपू से तनाव के बारे पूछा कि क्या बात है, तो दीपू ने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड उसको लगातार परेशान कर रही है। गर्लफ्रेंड कह रही है कि शादी करो। इसी से वह तनाव में था। शुभम ने कहा- इसके बाद दीपू को मैंने समझाया। घर छोड़कर चले जाने को कहा। फिर 27 दिसंबर को मैंने कुछ सामान लेने के लिए दीपू को फोन किया। दीपू ने कहा था कि बुआ के पास सामान रखा है, जाकर ले लो। गर्लफ्रेंड की सहेली ने दोस्त को मैसेज किया- दीपू कॉल नहीं रिसीव कर रहा
दोस्त शुभम साहू ने बताया- 27 दिसंबर की शाम दीपू की गर्लफ्रेंड की सहेली का वॉट्सऐप मैसेज मेरे पास आया। उसने कहा कि दीपू कॉल नहीं रिसीव कर रहे हैं। तब मैंने भी कई बार कॉल की, लेकिन दीपू ने कॉल रिसीव नहीं की। इसके बाद मैंने दीपू के घरवालों को कॉल न रिसीव करने की जानकारी दी। चचेरे भाई फूल सिंह ने बताया कि 27 दिसंबर को दीपू को कॉल की गई तो दीपू ने कॉल नहीं रिसीव की। उनके दोस्तों को फोन किया गया और दीपू के बारे में जानकारी ली गई। तब दोस्त मौके पर पहुंचे तो देखा कि दीपू का शव मफलर से पंखे के सहारे कमरा में लटका है। फिर कानपुर से परिजन मौके पर पहुंचे तो स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। सोमवार देर रात परिजन दीपू का शव लेकर कानपुर में गांव पहुंचे। मंगलवार को परिजनों ने लड़की और उसके घरवालों के खिलाफ महाराजपुर थाने में शिकायत की। इसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया। महाराजपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि मामले से संबंधित शिकायत मिली है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/BJX3r9d
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply