लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के स्वस्तिका सिटी में आम रास्ता बंद कर निर्माण कराने के मामले में इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी उपेंद्र सिंह को लाइन हाजिर किया गया। जौनपुर के महाराजगंज ब्लॉक से ब्लॉक प्रमुख के पति विनय सिंह पर कॉलोनी के सार्वजनिक रास्ते पर दीवार खड़ी कर निर्माण कराने का आरोप है। इस मामले में लापरवाही और एकतरफा कार्रवाई के आरोपों के बाद इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी पर कार्रवाई की गई। स्थानीय लोगों ने बताया बीते दिनों विनय सिंह अपने प्लॉट की बजाय कॉलोनी के आम रास्ते पर दीवार बनवा रहे थे। जब स्वस्तिका सिटी के निवासियों ने इसका विरोध किया तो विवाद बढ़ गया। आरोप है कि रास्ता बंद करने के लिए खड़ी की जा रही दीवार को कॉलोनीवासियों ने गिरा दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कॉलोनीवासियों पर ही दीवार गिराने का मुकदमा दर्ज कर लिया। इससे नाराज स्वस्तिका सिटी के निवासी पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंचे और पूरे मामले की शिकायत की। नागरिकों की शिकायत और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ने कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी उपेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।
https://ift.tt/VP2COqb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply