वाराणसी में शुक्रवार देर शाम एक युवक नशे में 40 फीट कुएं में गिर गया। जैसे ही आसपास के लोगों ने युवक को कुएं में गिरते हुए देखा तो तुरंत ही ही उसे निकालने में जुट गए। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू चलाया। करीब 20 में महिला दरोगा की अगुवाई में टीम ने ग्रामीणों की मदद से युवक को बाहर निकाल लिया। हालांकि, कुएं में पानी नहीं दिया, जिससे युवक को हल्की चोटें आईं। इसके बाद युवक इलाज के लिए अस्पताल में ले जाएगा। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे घर भेज दिया। यह मामला सारनाथ थाना क्षेत्र स्थित अटल नगर कॉलोनी का है। पहले 3 तस्वीरें देखिए… पेंटर का काम करता है युवक
कुएं में गिरने वाले युवक की पहचान बलिया जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र निवासी अमरनाथ पुत्र छोटे लाल के रूप में हुई है। वह वाराणसी में पेंटर का काम करता है। शुक्रवार देर रात वह अपने ठेकेदार से मजदूरी का बकाया पैसा लेने आया था। इस दौरान उसने शराब पी रखी थी। रात के अंधेरे के कारण वह 40 फीट गहरे सूखे कुएं में गिर गया। युवक को गिरता देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। कुएं में गिरे युवक को 20 मिनट में बाहर निकाला
जानकारी मिलते ही आशापुर चौकी प्रभारी मीनू सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। पुलिस ने रस्सी के सहारे एक बड़ा भगोना कुएं के अंदर उतारा। युवक भगोने में बैठ गया, जिसके बाद पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों ने मिलकर रस्सी के सहारे उसे ऊपर खींच लिया। करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। कुएं में गिरने से युवक को हल्की चोटें आईं। इसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने युवक को घर भेज दिया। शराब के नशे में ठेकेदार से मजदूरी लेने आया था युवक
सारनाथ थाना प्रभारी शिवानंद सिसोदिया ने बताया-ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि अटल नगर कॉलोनी के एक सूखे कुएं में एक युवक गिर गया है। सूचना मिलते ही आशापुर चौकी प्रभारी मीनू सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। टीम ने ग्रामीणों की मदद से मात्र 20 मिनट में युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। महिला उपनिरीक्षक मीनू सिंह ने बताया-युवक की पहचान बलिया जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र निवासी अमरनाथ पुत्र छोटे लाल के रूप में हुई है। वह वाराणसी में पेंटर का काम करता है। शुक्रवार रात वह ठेकेदार से मजदूरी का बकाया पैसा लेने आया था। इस दौरान उसने शराब पी रखी थी और अंधेरे के कारण सूखे कुएं में गिर गया। —— ये भी पढ़ें- रवि किशन-खेसारी विवाद में कूदे निरहुआ:बोले- वो यादव नहीं ‘यदमुल्ला; VIDEO में देखिए सुपरस्टार्स के बीच तकरार भोजपुरी सुपरस्टार्स के बीच जुबानी जंग अब धमकी तक पहुंच गई है। शुक्रवार को बिहार के एक युवक ने गोरखपुर सांसद रवि किशन को गोली मारने की धमकी दी। उसने RJD से चुनाव से लड़ रहे खेसारी लाल यादव का सपोर्ट किया। वहीं, इस विवाद में अब दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भी कूद पड़े हैं। उन्होंने खेसारी को यदमुल्ला कहा। देखिए वीडियो…
https://ift.tt/YXP0dI3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply