कौशांबी में दो ई-रिक्शा चोरी करने के आरोप में एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। यह घटना कोखराज थाना क्षेत्र के सिंघिया चौकी के बिसारा अंबेडकर नगर वार्ड नंबर एक में हुई। जानकारी के अनुसार, नरेश कुमार सरोज और राकेश कुमार सोनकर के घर के बाहर खड़े दो ई-रिक्शा बीती रात चोर उठा ले गए थे। सुबह चोरी का पता चलने पर मालिकों ने खोजबीन शुरू की। नरेश का ई-रिक्शा बिसारा टावर के पीछे महुवा के बाग में मिला, लेकिन उसके रिम, दो टायर, स्टेपनी, बैटरी और चार्जर गायब थे। चोरों ने सामान निकालने के बाद ई-रिक्शा को पलट दिया था। वहीं, राकेश के ई-रिक्शा का डाला मूरतगंज में बेचा जा चुका था। ग्रामीणों की छानबीन में पता चला कि कोखराज थाना क्षेत्र के रसूलपुर गिरसा पंडित गिरधारी लाल मेहता नगर वार्ड नंबर 5 का साहिल बाल्मीकि अपने कुछ साथियों के साथ इस चोरी में शामिल था। साहिल चोरी किए गए ई-रिक्शा के पार्ट्स को दूसरे ई-रिक्शा में लादकर भरवारी होते हुए मूरतगंज बाजार बेचने जा रहा था। भरवारी में गांव के लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन साहिल चकमा देकर भागने लगा। ग्रामीणों ने उसका पीछा किया और उसे चमन्धा गांव में पकड़ लिया। उसके अन्य साथी फरार हो गए। ग्रामीणों ने साहिल की जमकर पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। आरोप है कि साहिल ने एक महीने पहले दशरथपुर गांव के रामरूप के ई-रिक्शा की बैटरी भी चुराई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/c8XzsBV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply