सोनभद्र के कुसवाखाड़ी बंधी में डूबने से व्यक्ति की मौत:दुर्गा पूजा के लिए चंदा लेने गया था, 3 घंटे बाद मिला शव

सोनभद्र में ग्राम पंचायत कचनरवा के टोला बेसाहुखाड़ी में स्थित कुसवाखाड़ी बंधी में सोमवार को युवक रघूनाथ उरांव (पुत्र दीनानाथ उरांव) की डूबने से मौत हो गई। शव गांववालों और पुलिस की मदद से देर शाम बरामद किया गया। रघूनाथ उरांव दुर्गा पूजा के लिए चंदा संग्रह कर नवरात्रि के पहले दिन मूर्ति स्थापना कराने गया था। दोपहर में वह बंधी में नहाने गया और गहरे पानी में डूब गया। पास में मौजूद एक दिव्यांग युवक ने घटना देखी और ग्रामीणों को सूचना दी। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजनारायण भारती के नेतृत्व में ग्रामीणों और पुलिस ने लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद शव साढ़े पांच बजे बरामद किया। उप निरीक्षक राकेश राय ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुध्दी भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि होगी।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर